विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

हैदराबाद पहुंचने पर ये डिश शामिल की गईं पाकिस्तान टीम के मेन्यू में, इस खाने की मांग की पाक प्रबंधन ने

जाहिर है कि टीम को बड़ा टूर्नामेंट खेलना है. और ऐसे में किसी भी टीम के लिए विदेशी जमीं पर खान-पान बहुत ही अहम होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम के आहार में खासतौर पर कई व्यंजन शामिल किए गए हैं. 

हैदराबाद पहुंचने पर ये डिश शामिल की गईं पाकिस्तान टीम के मेन्यू में, इस खाने की मांग की पाक प्रबंधन ने
नई दिल्ली:

वीजा के लिए समय से मंजूरी मिलने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम World Cup 2023 में हिस्सा लेने बुधवार को भारत पहुंच गई. मेगा इवेंट शुरू होने से पहले टीम दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. हैदरबाद हवाई अड्डे़ पर पहुंचने पर पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया. जाहिर है कि टीम को बड़ा टूर्नामेंट खेलना है. और ऐसे में किसी भी टीम के लिए विदेशी जमीं पर खान-पान बहुत ही अहम होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम के आहार में खासतौर पर कई व्यंजन शामिल किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 

"हम इसी तरह का देश और..." मिले जोरदार स्वागत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए हैरान, तो पठान ने किया यह कमेंट

अब जबकि भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए भारत में बीफ उपलब्ध नहीं है, तो पाकिस्तान टीम के मेन्यू में नियमित प्रोटीन के लिए चिकन, मटन और मछली को शामिल किया गया है. इसके तहत टीम को लैंब चोप्स, मटन करी, बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध बटर चिकन और भुनी ही मछली को शामिल किया गया है.  

जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों के खाने में कार्बोहाइड्रेट का ध्यान रखते हुए टीम प्रबंधन ने उबले हुए बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव की भी मांग की है. महान शेन वॉर्न बोलोगनेस सॉस के साथ स्पैगेटी को बहुत ज्यादा पसंद करते थे. साथ ही उन्हें वेजेटिरयन पुलाव भी पसंद था. पाकिस्तान टीम करीब यहां दो हफ्ते रहेगी. और चीट मील के तहत खिलाड़ियों को हैदराबादी बिरयानी भी सर्व की जा सकती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com