विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

"हम इसी तरह का देश और..." मिले जोरदार स्वागत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए हैरान, तो पठान ने किया यह कमेंट

पिछले दिनों एशिया कप में पाकिस्तान टीम की हार के बाद से ही इरफान पठान पड़ोसी टीम या खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर खिंचाई कर रहे हैं

"हम इसी तरह का देश और..." मिले जोरदार स्वागत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए हैरान, तो पठान ने किया यह कमेंट
नई दिल्ली:

खबरें आ रही हैं कि Worlds Cup 2023 के लिए बुधवार को भारत पहुंची पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हुए अपने स्वागत से बहुत ही ज्यादा अभिभूत हैं. मेहमान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने हुए स्वागत और मिले प्यार-सम्मान का जिक्र अपने-अपने ट्विटर अकाउंट या सोशल मीडिया पेज पर किया है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इसके बारे में कहा, ‘जबर्दस्त, मजा आ गया.' इससे पहले हवाई अड्डे पर भारतीय प्रशंसकों की जबां पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम था. बाबर एंड कंपनी के यहां पहुंचते ही भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ट्रेंड करने लगी और दोनों मुल्कों के बीच तनाव मानों लोग भूल ही गए.

वहीं, बाबर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ हैदराबाद में मिले प्यार से अभिभूत हूं.' वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा, ‘हमारा जबर्दस्त स्वागत' अब स्वागत की चर्चा जोर-शोर से हुई, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि पूर्व पेसर इरफान पठान का कमेंट न आए. पठान पिछले दिनों एशिया कप में पाकिस्तान को मिली हार के बाद से ही पड़ोसी टीम की खिंचाई कर रहे हैं पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारी मेहमाननवाजी से काफी लोग हैरान हैं. हम केवल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं. हम इसी तरह का देश और लो हैं. वे सभी देश जो World Cup में हिस्सा लेने आ रही हैं, उनके लिए यह सबसे यादगार टूर्नामेंट रहेगा." फैंस को भी मजा लेने का मौका मिल गया

पाकिस्तानी तारीफ कर रहे हैं

एक नजरिया यह भी है

यह देखें..भारतीय रंग में आ रहे धीरे-धीरे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: