अब शमी की वाइफ ने ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जवाब
खास बातें
- मोहम्मद शमी ने हसीन जहां को आरोप साबित करने को कहा
- हसीन जहां ने एक और वीडियो शेयर कर दिया ऐसा जवाब
- हसीन जहां पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले हसीन जहां ने शमी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें दोनों कम कपड़ों में नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को लेकर लोगों ने हसीन जहां पर खूब कमेंट किए और ट्रोल किए. लोगों के ट्रोलिंग के बाद भी हसीन जहां लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर शेयर कर रही हैं. एक बार फिर जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'खुद को साबित करने के लिए जिन्दगी काफी छोटी है'. शमी की वाइफ ने इस वीडियो के जरिए उन लोगों को जवाब देने की कोशिश की है जो उन्हें सोशल मीडिया पर कोसते रहते हैं.
बता दें कि इससे पहले उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उन्होंने कैप्शन में शमी के लिए लिखा था कि 'कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी. आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई'. बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर दूसरी औरत के साथ संबंध को लेकर आरोप लगाया था. ऐसे में लोगों ने उन्हें उनकी इस बात को साबित करने के लिए भी कहा था. बता दें शमी ने भी हसीन जहां के आरोपो को बकवास बताया और ये भी कहा कि उनके साथ मेरा कोई वास्ता नहीं है. शमी ने कहना है कि जहां ने जो आरोप उनपर लगाए हैं उन्हें साबित करें. शमी के इस बयान के बाद ही जहां ने वीडियो शेयर कर अपना जवाब इस अंदाज में दिया है. दरअसल वीडियो में हसीन जहां ताजमहन के गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो के जरिए जहां प्यार के प्रतिक को याद कर जवाब देने की कोशिश कर रहीं हैं.
दुनिया में
67,69,14,137मामले
62,55,69,487सक्रिय
4,44,61,565ठीक हुए
68,83,085मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. July 17, 2023 10:18 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,14,137 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,83,085 की मौत हो चुकी है. 62,55,69,487 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .
भारत में
4,49,94,921 43मामले
1,441 9सक्रिय
4,44,61,565 34ठीक हुए
5,31,915 0मौत
भारत में, 4,49,94,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,31,915 मौत शामिल हैं. July 14, 2023 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,441 है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
राज्यवार व जिलावार विवरण
इस समय शमी दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शमी अपने गांव में है और प्रवासी मजदूरों की भी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने शमी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो गांव से गुजर रहे मजदूरों को राशन देते हुए नजर आए थे. कोरोनावायरस के कारण पूरे देश और विदेश में क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है. मोहम्मद शमी आईपीएल में किंग्स इलेवन की टीम का हिस्सा हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.