- भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को खेला जा रहा है
- हर्षित राणा ने शुरुआती ओवरों में उत्कृष्ट गेंदबाजी करते हुए विपक्षी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को बोल्ड किया
- राणा ने छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाया
Harshit Rana, India vs New Zealand, 2nd ODI 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) राजकोट में खेला जा रहा है. जहां शुरुआती ओवरों में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने हर किसी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को बोल्ड करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
राणा ने कॉनवे को किया क्लीन बोल्ड
राजकोट में जब भारतीय टीम अपनी पहली सफलता के लिए तरस रही थी. उस दौरान राणा ने ब्लू टीम को पहला विकेट दिलाया. पारी का छठवां ओवर लेकर मैदान में आए राणा ने दूसरी गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खिलाते हुए तेजी से अंदर की तरफ घुमाया. जहां गेंद को डिफेंस करने में कॉनवे पुरी तरह से नाकामयाब रहे. परिणाम यह रहा कि गेंद उनके स्टंप से जा टकराई और उनका ऑफ स्टंप हवा में उछलते हुए काफी दूर जाकर गिरा. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
Hitman Harshit Rana proving that he's the MVP of Indian Cricket.
— Abhishek (@vicharabhio) January 14, 2026
pic.twitter.com/Nbxk1VWoH5
विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे राणा
आउट होने के बाद जब कॉनवे निराश कदमों के साथ पवेलियन लौट रहे थे. उस दौरान राणा मैदान में जश्न मना रहे थे. उनके खुशी के इस पल में कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी साथ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यहां वह शुभमन गिल की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा
348 रन - हैमिल्टन - 2020
307 रन - ऑकलैंड - 2022
297 रन - माउंट माउंगानुई - 2020
285 रन - राजकोट - 2026
281 रन - वानखेड़े - 2017
यह भी पढ़ें- राजकोट वनडे में 'राहुल राज', शतक की सीटी बजा कर डाला सचिन-कोहली वाला करिश्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं