विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

IPL का नया इतिहास: जो नहीं कर पाए बुमराह-शमी जैसे गेंदबाज, वो हर्षल पटेल ने कर दिखाया

Harshal Patel created history: हर्षल पटेल के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. पटेल के नाम 100 आईपीएल पारियों के बाद 128 विकेट दर्ज हैं.

IPL का नया इतिहास: जो नहीं कर पाए बुमराह-शमी जैसे गेंदबाज, वो हर्षल पटेल ने कर दिखाया
Harshal Patel

Harshal Patel created history: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में हर्षल पटेल काफी घातक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए आज के मुकाबले में कुल 3 सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. पटेल के नाम 100 आईपीएल पारियों के बाद 128 विकेट दर्ज हैं.

आईपीएल में 100 पारियों के बाद सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. मलिंगा ने अपने 100 आईपीएल मुकाबलों के बाद 146 विकेट अपने नाम कर लिया थे. 

वैसे बात करें मलिंगा के आईपीएल करियर के बारे में तो वह यहां कुल 122 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके हाथ 122 पारियों में 19.79 की औसत से कुल 170 सफलता हाथ लगी. आईपीएल में उनके नाम 1 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा है. 

खास लिस्ट में तीसरे स्थान पर कोई और नहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान का नाम आता है. खान ने अपने 100 आईपीएल मुकाबलों में 126 विकेट चटकाए थे. 

फिलहाल खबर लिखे जाने तक उन्होंने आईपीएल में 120 मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 120 पारियों में 21.86 की औसत से 147 सफलता हाथ लगी है. एसआरएच के लिए डेब्यू करने वाले खान मौजूदा समय में जीटी की टीम का हिस्सा हैं. 

आईपीएल में 100 पारियों के बाद सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज 

लसिथ मलिंगा - 146 विकेट 
हर्षल पटेल - 128 विकेट 
राशिद खान - 126 विकेट
युजवेंद्र चहल - 121 विकेट 
भुवनेश्वर कुमार - 120 विकेट

यह भी पढ़ें- साहा विकेट के पीछे से कह रहे थे 'मैच को खींचो', कोहली ने दिया जबर्दस्त जवाब 'ऐसे कैसे खींच लोगे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: