भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कौन नहीं जानता है. किंग कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली के प्रशंसक आपको देश के लगभग हर कोने में मिल जाएंगे. किंग कोहली के अंदर क्रिकेट के अलावा भी कई हुनर विद्यमान हैं. कोहली खेल के अलावा नाचने गानें का भी शौक रखते हैं. उन्हें साथी खिलाड़ियों के साथ अक्सर शादी या अन्य पार्टियों में थिरकते हुए कई बार देखा गया है. इसके अलावा उन्हें सिंगिंग का भी काफी शौक है.
देश के उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने उनका एक काफी पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक कार्यक्रम में गाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो साल 2016 में बांग्लादेश में खेली गई एशिया कप के दौरान की है. उस दौरान भारतीय उच्चायोग ने खिलाड़ियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने अपने गायकी से पूरा समां बांध दी थी.
Nice to hear #ViratKohli singing! pic.twitter.com/B6ZneWP3Fo
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 3, 2022
IPL 2022: शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बांधे तारीफों के पुल
कोहली द्वारा गाए गए इस गानें को उस दौरान अनुष्का शर्मा के लिए बताया गया था. दरअसल इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की एक गायिका प्रस्तुति दे रहीं थीं, तभी विराट को उनका साथ देने के लिए आमंत्रित किया गया. फिर क्या था विराट ने अपना फेवरेट गीत सुनाकर सबकी मंत्रमुग्ध कर दिया था. उन्होंने बॉलीवुड का प्रसिद्ध गीत 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा...' गाया. मूल रूप से यह गीत लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया है, जो ताजमहल फिल्म का खूबसूरत गीत है.
बता दें कोहली मौजूदा समय में आईपीएल के 15वें सीजन में व्यस्त हैं. जारी सीजन के लिए आरसीबी की टीम ने कोहली को 15 करोड़ की बड़ी धन राशि में रिटेन किया है. उन्होंने टीम के लिए इस सीजन में अबतक दो मैच खेलते हुए दो पारियों में 53 की एवरेज से 53 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 147.22 का है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं