विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

IND vs BAN T20 WC 2024: "मुझे अहसास हुआ कि...", बांग्लादेश को सुपर-8 में रौंदने के बाद हार्दिक पंड्या का बयान हो रहा वायरल

Hardik Pandya Statement After Win vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 50 रनों से मुकाबला जीतकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा है

IND vs BAN T20 WC 2024: "मुझे अहसास हुआ कि...", बांग्लादेश को सुपर-8 में रौंदने के बाद हार्दिक पंड्या का बयान हो रहा वायरल
Hardik Pandya on Win vs BAN T20 WC 2024 Super-8

Hardik Pandya on Win Over Bangladesh T20 WC 2024: तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश पर 50 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया. भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप (19 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 रन पर दो विकेट) और अर्शदीप (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

इससे पहले पंड्या (नाबाद 50 रन, 27 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के तेजतर्रार अर्धशतक के अलावा विराट कोहली (37), ऋषभ पंत (36) और शिवम दुबे (34) की उपयोगी पारियों से भारत ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए. पंड्या ने एक विकेट भी हासिल किया.

पंड्या ने मैच के बाद कहा

‘‘मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा क्रिकेट खेले. हमने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ परिस्थितियों में सभी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होती है. मुझे अहसास हुआ कि बल्लेबाज हवा का इस्तेमाल करना चाहते थे.'' पंड्या ने अपनी गेंदबाजी के संदर्भ में कहा, ‘‘मुझे बस यह सुनिश्चित करना था कि मैं उन्हें हवा के बहाव वाली जगह पर शॉट नहीं मारने दूं, यह बल्लेबाज से एक कदम आगे रहने के बारे में था.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com