IPL 2022 full list of award winners: आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL 2022 Final) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने डेब्यू आईपीएल सीजन (IPL) में खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. फाइनल में गुजरात के कप्तान हार्दिक (Hardik Panbdya) अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे, बल्ले और गेंद दोनों से दमदार परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीतने का कमाल किया. राजस्थान के जोस बटलर (Jos Buttler) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
Swiggy Instamart Fastest Delivery of the Final between @gujarat_titans and @rajasthanroyals is Lockie Ferguson.#TATAIPL @SwiggyInstamart #SwiggyInstamart #SwiggyInstamartFastestDelivery #GTvRR pic.twitter.com/ekXNNwkV5Z
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
फाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड भी दिया गया. ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2022 में किन-किन खिलाड़ियों ने कौन सा अवार्ड अपने नाम करने में सफलता पाई है. लिस्ट इस प्रकार है.
IPL 2022 Final: जोस बटलर ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड, औरेंज कैप भी अपने नाम किया
Upstox Most Valuable Asset of the Final between @gujarat_titans and @rajasthanroyals is Hardik Pandya.#TATAIPL @upstox #OwnYourFuture #GTvRR pic.twitter.com/k5boJU7DOy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
# हार्दिक पंड्या ने विजेता ट्रॉफी और 20 करोड़ का चेक
# संजू सैमसन ने उपविजेता ट्रॉफी और 12.5 करोड़ रुपये का चेक
# जोस बटलर को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया है
# कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा मैच में एविन लुईस के कैच को सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया गया.
# जोस बटलर ने 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की
# युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप जीती (एक आईपीएल सीजन में एक स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा)
# जोस बटलर ने पूरे सीजन में 83 चौके जमाए, उन्हें सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले खिलाड़ी के तौर पर अवार्ड दिया गया.
# लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन की सबसे तेज डिलीवरी (Fastest Delivery of the Season) का पुरस्कार जीता.
# जोस बटलर को सीजन का पावरप्लेयर खिलाड़ी चुना गया .
# राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स फेयरप्ले पुरस्कार साझा किए.
# जोस बटलर गेमचेंजर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजे गए.
# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक ने 183.33 की स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट का समापन करते हुए 'Super Striker' अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहे, उन्हें टाटा पंच कार अवार्ड में मिला.
# जोस बटलर को टूर्नामेंट में 45 छक्के लगाने के लिए 'लेट्स क्रैक इट सिक्स' (Let's Crack It Sixes) अवार्ड जीता
# इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड (Emerging Player award) सनराइजर्स हैदराबाद उमरान मलिक ने जीता
????. ????. ????. ????. ????. ????. ????. ????. ????!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
That moment when the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 received the IPL trophy from the hands of Mr. @SGanguly99, President, BCCI and Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI. #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/QKmqRcemlY
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं