विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 25, 2017

आईपीएल 10 के फाइनल में नहीं खेलने से मायूस हैं हरभजन सिंह, टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाया सवाल

हरभजन सिंह ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि मुंबई की ओर से आईपीएल में हरभजन की इकोनॉमी रेट 6.48 सबसे बेहतर है. ऐसे गेंदबाज को फाइनल मैच से बाहर रखने की रणनीति समझ से परे है.' इस फैसले पर सवाल उठाते हुए भज्जी ने कहा, 'स्वभाविक है कि यह फैसला मुझे निराश करने वाला था, मैं बेंच पर बैठकर मैच देख रहा था और इस फैसले पर कुछ भी नहीं कह पा रहा था.'

Read Time: 4 mins
आईपीएल 10 के फाइनल में नहीं खेलने से मायूस हैं हरभजन सिंह, टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाया सवाल
हरभजन सिंह को आईपीएल 10 का फाइनल नहीं खेलने का है मलाल.
जालंधर: दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि उन्हें आईपीएल 10 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के अंतिम ग्यारह में होना चाहिए था. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ फाइनल मैच में उन्हें मुंबई की ओर से खेलने का मौका मिलना चाहिए थे. फाइनल मैच से खुद को बाहर रखने के फैसले पर हरभजन ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर की है. हरभजन सिंह ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि मुंबई की ओर से आईपीएल में हरभजन की इकोनॉमी रेट 6.48 सबसे बेहतर है. ऐसे गेंदबाज को फाइनल मैच से बाहर रखने की रणनीति समझ से परे है.' इस फैसले पर सवाल उठाते हुए भज्जी ने कहा, 'स्वभाविक है कि यह फैसला मुझे निराश करने वाला था, मैं बेंच पर बैठकर मैच देख रहा था और इस फैसले पर कुछ भी नहीं कह पा रहा था.' 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीती है. IPL10 के फाइनल मैच में मुंबई ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पुणे की टीम को एक रन से हराया था.

हरभजन ने कहा कि पिछले साल मैं अंतिम ग्यारह चुनने वाले मैनेजमेंट का हिस्सा था, लेकिन इस बार मुझे अपने परिवार को समय देने की जरूरत है. मैं मैनेजमेंट के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं इसपर कुछ भी नहीं कहना चाहता. मैं टीम का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि पुणे की टीम में ज्यादातर दाएं हाथ का बल्लेबाज हैं, इसलिए टीम में लेग स्पिनर को रखना फायदेमंद होगा. वहीं अगर आप क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में मेरे प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो मैंने ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने कहा कि टीम में कौन खेलता है ये मायने नहीं रखता है, अंतिम लक्ष्य हमारा जीत है, जो हमने इस बार पूरा किया.

आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस छोड़ने के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा कि मैं शायद एक मात्र ऐसा खिलाड़ी हूं जो आईपीएल के सभी 10 सीजन में मुंबई की ओर से खेलता रहा हूं.

क्या मुंबई इंडियंस केवल युवा खिलाड़ियों को आगे टीम से जोड़े रखेगी? इसके जवाब में हरभजन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं भी जवान हूं, मैं सिक्स पैक्स बनाने में लगा हूं.

मालूम हो कि आईपीएल के लीग मैचों में हरभजन सिंह को अंतिम ग्यारह में नहीं शामिल करने के सवाल पर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा था, 'भज्जी कों हमने टीम से बाहर नहीं किया था, यह हमारा पहला मैच था और हम एक नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था और हरभजन हमारी उस रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे थे जिस कारण हमने उन्हें पहले मैच में नहीं खिलाया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
आईपीएल 10 के फाइनल में नहीं खेलने से मायूस हैं हरभजन सिंह, टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाया सवाल
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;