
हरभजन सिंह को आईपीएल 10 का फाइनल नहीं खेलने का है मलाल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल 10 के फाइनल में नहीं खेलने से उदास हैं हरभजन सिंह
मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर उठाया सवाल
मुंबई इंडियंस ने एक रन से जीता था आईपीएल 10 का खिताब
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीती है. IPL10 के फाइनल मैच में मुंबई ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पुणे की टीम को एक रन से हराया था.
हरभजन ने कहा कि पिछले साल मैं अंतिम ग्यारह चुनने वाले मैनेजमेंट का हिस्सा था, लेकिन इस बार मुझे अपने परिवार को समय देने की जरूरत है. मैं मैनेजमेंट के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं इसपर कुछ भी नहीं कहना चाहता. मैं टीम का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि पुणे की टीम में ज्यादातर दाएं हाथ का बल्लेबाज हैं, इसलिए टीम में लेग स्पिनर को रखना फायदेमंद होगा. वहीं अगर आप क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में मेरे प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो मैंने ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने कहा कि टीम में कौन खेलता है ये मायने नहीं रखता है, अंतिम लक्ष्य हमारा जीत है, जो हमने इस बार पूरा किया.
आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस छोड़ने के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा कि मैं शायद एक मात्र ऐसा खिलाड़ी हूं जो आईपीएल के सभी 10 सीजन में मुंबई की ओर से खेलता रहा हूं.
क्या मुंबई इंडियंस केवल युवा खिलाड़ियों को आगे टीम से जोड़े रखेगी? इसके जवाब में हरभजन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं भी जवान हूं, मैं सिक्स पैक्स बनाने में लगा हूं.
मालूम हो कि आईपीएल के लीग मैचों में हरभजन सिंह को अंतिम ग्यारह में नहीं शामिल करने के सवाल पर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा था, 'भज्जी कों हमने टीम से बाहर नहीं किया था, यह हमारा पहला मैच था और हम एक नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था और हरभजन हमारी उस रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे थे जिस कारण हमने उन्हें पहले मैच में नहीं खिलाया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं