
Harbhajan Singh and Irfan Pathan on Tilak Varma retiring out: भारतीय टीम के पूर्व सितारों हरभजन सिंह और इरफान पठान को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर से ठीक पहले मुंबई इंडियंस का तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला पसंद नहीं आया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोमांच तब चरम पर था, जब मुंबई को 12 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने फ्रेंचाइजी के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की ओर रुख किया.
इस दौरान क्रीज पर मुंबई की तरफ से दो विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे. ऐसे में फैंस को बड़े शॉट की उम्मीद थी. लेकिन हुआ इसके उलट. तिलक वर्मा बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करते दिखे. दूसरी तरफ हार्दिक भी बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की पांच गेंदों के बाद मुंबई इंडियंस ने तिलक को रिटायर कर दिया और उनकी जगह बल्लेबाजी को मिचेल सैंटनर आए. इसके बाद मेहमान टीम के अप्रैच को लेकर सवाल खड़े हो गए.
तिलक के रिटायर्ड आउट होने के बाद भी मुंबई इंडियंस की किस्मत नहीं बदली. पांच बार की चैंपियन को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. जो कि मौजूदा सीजन की उनकी तीसरी हार थी.
हरभजन सिंह की मानें तो तिलक को रिटायर्ड करने का फैसला एक गलती थी. इस दौरान उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान तिलक से बेहतर बल्लेबाज हैं. हरभजन ने कहा कि पोलार्ड जैसे पावर-हिटर या उनके स्तर के खिलाड़ी ने तिलक की जगह ली होती तो तो वह फैसले से संतुष्ट होते.
हरभजन ने एक्स पर लिखा,"सेंटर के लिए तिलक को रिटायर्ड करना मेरी राय में एक गलती थी. क्या सेंटनर तिलक से बेहतर हिटर हैं? अगर यह पोलार्ड या किसी अन्य हिटर के लिए होता तो मैं समझ जाता. लेकिन इससे सहमत नहीं हूं."
Retiring Tilak for Santer was a mistake in my opinion . Is Santner a better hitter than Tilak ? If it was for Pollard or some other accomplished hitter I would have understood . But Don't agree with this . Come on @mipaltan
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 4, 2025
इरफ़ान ने भी निर्णय को समझने की कोशिश की, लेकिन समझ नहीं पाए और एक्स पर लिखा,"तिलक वर्मा रिटायर्ड हो गए और सेंटनर आ रहे हैं? मुझे यह समझ नहीं आया. आप लोग क्या सोचते हैं?"
Tilak Verma retired out n Santner coming in? Doesn't make sense to me. What do you guys think?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 4, 2025
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मैच के बाद इस फैसले से जुड़े सवालों को संबोधित किया. उन्होंने सेंटनर को तिलक के स्थान पर आने को "टैक्टिकल" करार दिया. जबकि मुंबई के कप्तान हार्दिक के लिए, तिलक को रिटायर्ड करने का फैसले को लेकर कहा कि "स्पष्ट" था, हमें कुछ हिट की ज़रूरत थी. क्रिकेट में, कुछ दिन ऐसे आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बाद भी ऋषभ पंत को लगा जोर का झटका, 12 लाख का लगा जुर्माना, दिग्वेश को भी मिली सजा
यह भी पढ़ें: Tilak Verma retired out: "मुझे ऐसा करना पड़ा..." महेला जयवर्धने ने बताया क्यों मुंबई ने तिलक वर्मा को किया रिटायर आउट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं