नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नई दिल्ली के एक बड़े होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के अलावा क्रिकेटर और बॉलीवुड सेलीब्रिटीज भी पहुंचे।
हरभजन के रिसेप्शन का आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी रही, जो आयोजन स्थल में और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे। पीएम मोदी देर से पहुंचे और जाने से पहले उन्होंने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी दिखे।
आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले ब उनकी पत्नी शामिल रहे। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और प्रतिबंधित भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।
विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय क्रिकेटरों के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सेलीब्रिटीज का नाम भी मेहमानों की सूची में था।
विराट कोहली और हरभजन सिंह (फोटो Instagram)
युवराज सिंह ने हरभजन के रिसेप्शन में आने के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम पंजाब से ब्रेक लिया है।
हरभजन के रिसेप्शन का आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी रही, जो आयोजन स्थल में और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे। पीएम मोदी देर से पहुंचे और जाने से पहले उन्होंने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी दिखे।
आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले ब उनकी पत्नी शामिल रहे। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और प्रतिबंधित भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।
रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी, रविचंद्रन अश्विन और उनके पिता, भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त तथा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और उनकी पत्नी, तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी पहुंचे।
विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय क्रिकेटरों के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सेलीब्रिटीज का नाम भी मेहमानों की सूची में था।
विराट कोहली और हरभजन सिंह (फोटो Instagram)
युवराज सिंह ने हरभजन के रिसेप्शन में आने के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम पंजाब से ब्रेक लिया है।
And finally with my lovelies wish you a happy and healthy life together lots of love @harbhajan_singh @Geeta_Basra pic.twitter.com/bisVvFNNAR
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) November 1, 2015
सूत्रों के अनुसार इस समारोह में 1,000 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की। हरभजन सिंह ने पिछले गुरुवार को जालंधर के एक गुरुद्वारे में अपनी प्रेमिका गीता बसरा से विवाह किया था। विवाह में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरभजन सिंह, गीता बसरा, हरभजन की शादी, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, Harbhajan Singh, Geeta Basra, Harbhajan's Marriage, PM Modi, Cricket