विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

भज्जी-बसरा की शादी : संगीत सेरेमनी में पहुंचे कई क्रिकेटर और सेलेब्रिटी, देखें तस्वीरें

भज्जी-बसरा की शादी : संगीत सेरेमनी में पहुंचे कई क्रिकेटर और सेलेब्रिटी, देखें तस्वीरें
लेडीज संगीत कार्यक्रम के दौरान हरभजन और गीता बसरा (फोटो भज्जी के फेसबुक पेज से साभार)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह और मॉलड-अभिनेत्री गीता बसरा की शादी 29 अक्टूबर को होने जा रही है। सोमवार को मेहंदी रस्म के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई थी। इसी कड़ी में मंगलवार को लेडीज संगीत कार्यक्रम हुआ, जिसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा ने जमकर ठुमके लगाए। इसका आयोजन शहर के क्लब कबाना होटल में हुआ। कार्यक्रम में गायक मीका सिंह और गुरदास मान भी शामिल हुए।
(देखें तस्वीरें, भज्जी और गीता बसरा लगी मेहंदी, शादी समारोह शुरू)
 
हरभजन ने संगीत कार्यक्रम में राघवेंद्र राठौर द्वारा डिजाइन किया हुआ लाइट पिंक कुर्ता और उस पर डार्क पिंक भांगड़ा जैकेट पहन रखी थी, जबकि गीता डिजाइनर बबीता के डिजाइन किए हुए ग्राीन लहंगे में नजर आईं.

कार्यक्रम में मौजूद गायक गुरदास मान और मीका सिंह
 
गुरदास मान और मीका सिंह के गानों पर अतिथि जमकर थिरके

भज्जी ने ट्वीट कर मीका और मान को कहा थैंक्यू
बुधवार सुबह हरभजन सिंह ने टि्वटर पर मीका सिंह और गुरदास मान को कार्यक्रम को खास बनाने के लिए शुक्रिया कहा।
कार्यक्रम में भज्जी खुद भी झूमते दिखे

कॉमेडियन गुरप्रीत गुग्गी और गायक गुरदास मान के साथ ठुमके लगाते हरभजन सिंह (सभी फोटो भज्जी के फेसबुक पेज से साभार)
 


कार्तिक, ओझा भी हुए शामिल
क्रिकेटर आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, दिनेश कार्तिक, अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल भी प्रोग्राम में शामिल हुए।
 


 


सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी
सोमवार को शादी के कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हुई थी। क्लब कबाना में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए गीता अपनी फैमिली के साथ रविवार को ही अपनी मौसी के घर पहुंच गई थीं। शादी का कार्यक्रम जालंधर से 20 किमी दूर फगवाड़ा के एक होटल में होगा।

गीता सोमवार दोपहर करीब बारह बजे परिवार के साथ क्लब कबाना पहुंची, जहां रात को कलरफुल थीम पर मेहंदी की रस्म हुई। इसमें गीता बसरा के रिश्तेदार और सहेलियां भी शामिल हुईं। इसमें लंदन से गीता बसरा की दोस्त भी शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, हरभजन की शादी, गीता बसरा की शादी, क्रिकेट, Harbhajan Singh, Geeta Basra, Harbhajan's Marriage, Geeta Basra's Marriage, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com