
- वो ख्वाबों के दिन..वो शरारतों के दिन!
- ये हाल था उन दिनों भज्जी की अंग्रेजी का
- युवी के साथ शरारत में खुल गई पोल!
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) लॉकडाउन के कारण क्रिकेटर अपने से जुड़े यादगार किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक ऐसा बहुत ही मजेदार किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. यह वीडियो कुछ साल पहले जी टीवी पर आने वाले शो 'यादों की बारात' का है. इस कार्यक्रम में भज्जी और युवराज दोनों बतौर मेहमान आए थे, जिसे साजिद खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे थे, लेकिन जो किस्सा है, वह करीब दो दशक से भी पुराना है, जब हरभजन सिंह नए-ऩए भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. आप इस वीडियो को आखिर तक देखिए और इसका लुत्फ उठाइए. हरभजन सिंह का इस घटना को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना उनके स्वभाव के बारे में तो बताता ही है, साथ ही यह भी कहता है कि तनाव के पलों में भज्जी अपनी ओर से चाहने वालों का मनोरंजन करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
हरभजन इसमें एक रोज-डे की घटना का वर्णन कर रहे हैं. शुरुआत में युवराज को घटना के बारे में कुछ समझ नहीं पाते, लेकिन जब वह रोज-डे का नाम लेते हैं, दो युवराज खुद हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं.
यह घटना हरभजन के करियर की शुरुआत, मतलब साल 1998-99 के आस-पास की है, जब हरभजन देश के लिए खेलकर पहली बार पंजाब लौटे. घटना युवराज सिंह के शहर चंडीगढ़ की घटना थी. तब दोनों के ही शरारतों के दिन थे और ऐसी ही शरारत के दौरान यह मजेदार किस्सा घटता है. और यह घटना यह भी बताती है कि उस समय हरभजन सिंह का हाथ अंग्रेजी में कितना ज्यादा तंग था!!
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
बहरहाल, जब भज्जी ने बात को फिनिश किया, तो हंसी का जोरदार पटाखा फूट पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं