विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने मनाई शादी की पहली लोहड़ी

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने मनाई शादी की पहली लोहड़ी
हरभजन सिंह और गीता बसरा (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ शादी के बाद की पहली लोहड़ी बहुत धूमधाम के साथ मनाई। इस मौक पर वह गीता के परिवार के साथ ब्रिटेन में थे और उनकी खुशी उनकी तस्वीरों में दिखाई दे रही थी जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने ट्विटर पर तस्वीरों के साथ भज्जी ने लिखा है 'लोहड़ी मुबारक हो दोस्तों, पहली लोहड़ी अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के साथ यूके में मना रहा हूं।'
 
35 साल के हरभजन ने पिछले साल अक्टुबर में गीता के साथ शादी की थी और उसके बाद से ही इस गेंदबाज़ की खुशी में चार चांद लग रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में अच्छा परफॉर्मेंस दिखाने के बाद भज्जी को ऑस्ट्रेलिया में होने  वाले टी20 के लिए चुना गया। दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय सीरिज़ में हरभजन ने चार मैचों में 6 विकेट झटके थे। भारत में जल्द ही 20-20 वर्ल्ड कप होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि इस स्पिनर को टीम में जगह मिल सकती है। भज्जी ने सयैद मुश्ताख़ अली टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां पंजाब की तरफ से वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी में से एक थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, भारतीय क्रिकेट टीम, लोहड़ी , Harbhajan Singh, Geeta Basra, Indian Cricket Team, Lohri