
मानो सेलेक्टरों ने शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur shook Haryana) से परे देखना शुरू कर दिया है, लेकिन लॉर्ड बिल्कुल भी हार मानने को राजी नहीं हैं . हरियाणा (Haryana vs Mumbai, Quarter Final 3) मुकाबले के तीसरे दिन ठाकुर ने एक बार फिर से अजित अगरकर एंड कंपनी को सॉलिड मैसेज भेज दिया कि जब वह कुछ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनने भेजेंगे, तो उनकी अनदेखी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. ठाकुर ने 18. 5 ओवरों के कोटे में हरियाणा को बुरी तरह हिलाते हुए छह विकेट चटकाए. इससे मुंबई ने पहली पारी में 14 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. साल 2023 दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले ठाकुर ने कहा, "जब टीम में जगह नहीं मिलती, तो स्वाभाविक रूप से निराशा होती है. चब आप खेल नहीं रहे होते हैं, तो घर पर बैठे रहते हैं. आपको इस बारे में और ज्यादा सोचना पड़ता है."
"फिर कोई दूसरी बात ज़हन में नहीं आती"
इस पेसर ने कहा, "लेकिन एक बार जब मैं मैदान पर उतर जाता हूं, तो मेरा पूरा ध्यान मैच पर ही होता है. फिर चाहे यह क्लब का मैच हो, रणजी ट्रॉफी, आईपीएल या फिर भारत के लिए कोई मुकाबला. मेरे लिए हर मैच समान है. फिर चाहे स्तर कोई भी हो. मैं जो भी मैच खेलता हूं, अपना हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं. फिर मेरे ज़हन में कोई दूसरी बात नहीं रहती."
"प्रस्ताव मिला तो जरूर खेलूंगा"
ठाकुर ने कहा, "इंग्लैंड दौरे के लिए मुझे वापसी की पूरी उम्मीद है. मेरा पूरा भरोसा है कि में होड़ में हूं. मेरा अगला कदम टीम में जगह बनाना है. यह लक्ष्य हमेशा से ही रहता है." उन्होंने कहा, "अभी मैं रणजी स्तर पर खेल रहा हूं. हम सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. यह बात हमेशा ही मेरे दिमाग में रहती है. यह देश के लिए खेलने की प्रेरणा ही है, जो मुझे प्रेरित करती है. यह जुनून और आग कभी खत्म नहीं होती." ठाकुर ने यह भी कहा कि अगर प्रस्ताव आता है, तो वह काउंटी क्रिकेट में जरूर खेलेंगे.
ठाकुर का अभी तक दम, होगी बम-बम!
खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में शार्दूल ठाकुर इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. ठाकुर ने अभी तक (हरियाणा मैच की पहली पारी तक) 44 के औसत से 396 रन बनाए हैं. वहीं, बॉलिंग में वह अपनी टीम के लिए अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ठाकुर अभी तक 30 विकेट चटका चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं