विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

हैमिल्टन मस्क़ादज़ा ने मैक्कलम को पीछे छोड़ा, लेकिन गेल से आगे नहीं निकल सके

हैमिल्टन मस्क़ादज़ा ने मैक्कलम को पीछे छोड़ा, लेकिन गेल से आगे नहीं निकल सके
ज़िंबाब्वे के बल्‍लेबाज हैमिल्टन मस्क़ादज़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ज़िंबाब्वे के हैमिल्टन मस्क़ादज़ा ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने धमाकेदार फ़ॉर्म में होने का सबूत दिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 से पहले सभी टीमें टी-20 टूर्नामेंट खेल कर अभ्यास कर रही है और इसी कड़ी में मास्क़ादज़ा ने 71 गेंद पर नाबाद 162 रन की पारी खेलकर सबसे हैरान कर दिया।

मस्क़ादज़ा ने ज़िंबाब्वे में घेरलू टी-20 मैच में खेलते हुए ये कारनाम किया। मस्क़ादज़ा ने इसी के साथ टी-20 रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज़ करवा लिया। मस्क़ादज़ा की 162 रन की पारी टी-20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय और घरेलू को मिलाकर) की दूसरी सबसे बड़ी पारी बनी। उन्होंने इस क्रम में न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया। मैक्कलम ने 2008 में आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हुए बैंगलोर के ख़िलाफ़ 73 गेंद पर नाबाद 158 रन बनाए थे।

हालांकि 32 साल के मस्क़ादज़ा वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल की 66 गेंद पर नाबाद 175 रन की पारी को नहीं पछाड़ सके। गेल ने 2013 आईपीएल में पुणे के ख़िलाफ़ बैंगलोर के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया था। गेल की पारी टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।

ज़िंबाबवे के लिए 29 टेस्ट, 165 वनडे और 44 टी-20 खेल चुके मस्क़ादज़ा ने 162* रन की पारी में 14 चौके और 11 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.16 का रहा।

टी-20 वर्ल्ड कप में फर्स्ट राउंड में ज़िंबाब्वे ग्रुप B में अफ़ग़ानिस्तान, हॉन्ग-कॉन्ग, स्कॉटलैंड के साथ मौजूद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैमिल्टन मस्क़ादज़ा, ज़िंबाब्वे, टी-20 क्रिकेट, ब्रेंडन मैक्कलम, क्रिस गेल, Hamilton Masakadza, Brendon McCullum, T-20 Cricket, Brandon McCullum, Chris Gayle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com