विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

"नहीं सोचा था इतने शतक बनाऊंगा.." विराट कोहली ने अपने करियर पर दिल खोलकर की बात

Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से छह मैचों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक आया है.

"नहीं सोचा था इतने शतक बनाऊंगा.." विराट कोहली ने अपने करियर पर दिल खोलकर की बात
Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

Virat Kohli: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर विराट कोहली ने कहा है कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने इतने रन और शतक बनाने के बारे में नहीं सोचा था. जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से छह मैचों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक आया है. विराट कोहली ने 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा था. यह सचिन के रिकॉर्ड 49 वनडे शतक से सिर्फ एक कम है. हालांकि, कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते थे, लेकिन वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 95 रनों पर आउट हुए.

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "अगर हम क्रिकेट के बारे में बात करें तो मैंने कभी भी सब कुछ हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था. एक तो भगवान ने मुझे इतनी लंबी अवधी के करयिर से नवाजा. उसके बार परफॉर्मेंसेज. मैंने हमेशा सपना देखा था कि मैं ऐसा करूंगा, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह से आगे बढ़ेंगी."

विराट कोहली ने आगे कहा,"जिस तरह से आपकी यात्रा चल रही है, और जिस तरह से चीजें आपके सामने सामने आती हैं, कोई भी इन चीजों की योजना नहीं बना सकता है. मैंने नहीं सोचा था कि मैं इन 12 सालों में इतने सारे शतक और इतने सारे रन बनाऊंगा."

विराट कोहली ने आगे बताया कि उन्हें अपना "अनुशासन और जीवनशैली" बदलनी पड़ी क्योंकि उन्होंने अपने करियर में एक प्वाइंट पर आकर लगा कि वो प्रोफेशनलिज्म से चूक रहे हैं. विराट कोहली ने कहा,"मेरा एकमात्र ध्यान इस बात पर था कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और कठिन परिस्थितियों में टीम को मैच जिताऊं. इसके लिए मैंने अनुशासन और जीवनशैली में काफी बदलाव किए. मेरे अंदर हमेशा जोश था, लेकिन मुझमें प्रोफेशनलिज्म की कमी थी. अब, मेरा पूरा ध्यान इस बात पर है कि मैं खेल को कैसे खेलना चाहता हूं, और उसके बाद, मैंने जो परिणाम हासिल किए हैं, वे उसी तरह से खेलने से हैं."

विराट कोहली ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. कोहली ने कहा कि एक क्रिकेटर द्वारा किए गए प्रयास को हमेशा खेल द्वारा मान्यता दी जाती है. विराट कोहसी ने कहा,"खेल प्रयास को पहचानता है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने करियर से यही सीखा है. मैंने मैदान पर अपना सौ फीसदी देकर क्रिकेट खेला है और इससे मुझे जो आशीर्वाद मिला है वह भगवान ने मुझे दिया है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह से सामने आएंगी."

भारत के लिए 287 वनडे में 57.91 की औसत से 13437 रन बनाने वाले विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी करना चाहेंगे. विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान 48 शतक और 69 अर्द्धशतक आए हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कोच ने अफगानिस्तानी टीम को दिया ये अगला टारगेट

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, IND vs SL: श्रीलंका से वानखेड़े में भारत का अगला मुकाबला, जानिए कैसा है इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com