मुंबई:
मुंबई की एक अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार गुरुनाथ मयप्पन की पुलिस हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत से मयप्पन की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, ताकि वह मयप्पन और गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह का चेन्नई के एक होटल व्यवसायी से आमना-सामना करवा सके।
उस होटल व्यवसायी पर भी पर इस मामले में शामिल होने का संदेह है। चेन्नई के होटल रैडिसन ब्लू के मालिक विक्रम अग्रवाल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 31 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया है। अपने रिमांड आवेदन में अपराध शाखा ने कहा कि वह 35-वर्षीय मयप्पन और विंदू का पहले ही आमना-सामना करा चुकी है।
विंदू के जरिये ही चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रमुख पर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करवाने का आरोप है। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का दामाद मयप्पन टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के संबंध में विंदू को अंदरूनी जानकारी मुहैया कराने का आरोपी है। यह जानकारी विंदू सट्टेबाजों तक पहुंचाता था।
उस होटल व्यवसायी पर भी पर इस मामले में शामिल होने का संदेह है। चेन्नई के होटल रैडिसन ब्लू के मालिक विक्रम अग्रवाल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 31 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया है। अपने रिमांड आवेदन में अपराध शाखा ने कहा कि वह 35-वर्षीय मयप्पन और विंदू का पहले ही आमना-सामना करा चुकी है।
विंदू के जरिये ही चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रमुख पर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करवाने का आरोप है। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का दामाद मयप्पन टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के संबंध में विंदू को अंदरूनी जानकारी मुहैया कराने का आरोपी है। यह जानकारी विंदू सट्टेबाजों तक पहुंचाता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरुनाथ मय्यप्पन, मयप्पन, स्पॉट फिक्सिंग, विंदू दारा सिंह, Gurunath Meiyappan, IPL Spot Fixing, Vindoo Dara Singh