
GT vs RR Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से रौंदते हुए सीजन की अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही गुजरात के 8 अंक हो गए हैं और वो अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे और इसके जवाब में राजस्थान 159 रन ही बना पाई.(Scorecard)
आईपीएल के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. राजस्थान के आठ बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.टीम के लिए एकमात्र संघर्ष करने वाले बल्लेबाज शिमरन हेटमायर रहे, जिन्होंने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों के दम पर 52 रनों की पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने 41 और रियान पराग ने 26 रन बनाए. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 तो राशिद खान और साई किशोर ने 2-2 विकेट झटके.
इससे पहले, साई सुदर्शन के शानदार अर्द्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. गुजरात की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने कप्तान गिल का विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद बटलर और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद सुदर्शन ने शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्कों के दम पर 82 रनों की पारी खेली. जबकि बटलर और शाहरुख ने 36-36 रन बनाए. राजस्थान के लिए थीक्षाना और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, अरशद खान.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
IPL 2025 Highlights: GT vs RR Highlights, Straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं