विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ तीन रनों का एक किफायती ओवर हुआ समाप्त| कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है यहाँ पर| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 30 गेंदों पर 68 रनों की दरकार| मुकाबला काफी टाईट हो गया है|

14.5 ओवर (1 रन) जोखिम भरा शॉट| रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा| मुकाबला अब यहाँ से बल्लेबाज़ी टीम के लिए टाईट होता हुआ|

14.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|

14.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से सिंगल हासिल किया|

14.2 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

14.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 88/4 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर राहुल तेवतिया के साथ डेविड मिलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| गुजरात की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 71 रन चाहिए| ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि कुछ विकटों को हासिल करते हुए मैच में पूरी तरह से पकड़ बना लिया जाए...

13.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 88/4 गुजरात|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेलते हुए सिंगल बटोर|

13.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से बस एक सिंगल ही मिल पाया|

13.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिलेगा|

13.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

13.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.5 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन अंतिम समय पर अपना मूड बदला और बॉल को डिफेंड कर दिया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलता हुआ| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.3 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

12.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन बटोर लिया|

राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! दीपक हूडा आज पूरी तरह से चमक रहे हैं| आअज इस खिलाड़ी का दिन है, पहले बल्लेबाज़ी में कमाल किया और अब गेंदबाजी में अपने जौहर दिखा रहे हैं| 30 रन बनाकर वेड भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्पिन गेंद पर क्रॉस मारने गए| बॉल टर्न हुई और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए मिडिल और ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई| बूम बूम, पूरा मैदान सन्न हो गया| 78/4 गुजरात| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: WICKET! Matthew Wade b Deepak Hooda 30 (29b, 4x4, 0x6). GT 78/4 (11.5 Ov). Target: 159; RRR: 9.92

11.4 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन नहीं मिला|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

11.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

दीपक हूडा को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

10.6 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 75/3 गुजरात|

10.5 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट मनीष पांडे बोल्ड क्रुणाल पंड्या| बड़े भाई ने किया छोटे भाई को आउट| 33 रन बनाकर हार्दिक लौट गए पवेलियन| आगे की गेंद थी मारने वाली थी, हार्दिक उसपर जोर से बरसे लेकिन मिस टीम कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद और फील्डर ने उसके नीचे आते हुए लॉन्ग ऑफ़ पर पकड़ा एक आसान सा कैच| गेंद मारने वाली तो थी लेकिन हार्दिक उसे बड़े शॉट में तब्दील करने से चूक गए| 72/3 गुजरात, अब यहाँ से मुश्किलें बढ़ सकती है| गुजरात vs लखनऊ: Match 4: WICKET! Hardik Pandya c Manish Pandey b Krunal Pandya 33 (28b, 5x4, 1x6). GT 72/3 (10.1 Ov). Target: 159; RRR: 8.85

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com