लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ तीन रनों का एक किफायती ओवर हुआ समाप्त| कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है यहाँ पर| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 30 गेंदों पर 68 रनों की दरकार| मुकाबला काफी टाईट हो गया है| 14.5 ओवर (1 रन) जोखिम भरा शॉट| रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा| मुकाबला अब यहाँ से बल्लेबाज़ी टीम के लिए टाईट होता हुआ| 14.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया| 14.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से सिंगल हासिल किया| 14.2 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 14.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया| टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 88/4 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर राहुल तेवतिया के साथ डेविड मिलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| गुजरात की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 71 रन चाहिए| ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि कुछ विकटों को हासिल करते हुए मैच में पूरी तरह से पकड़ बना लिया जाए... 13.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 88/4 गुजरात| 13.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेलते हुए सिंगल बटोर| 13.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से बस एक सिंगल ही मिल पाया| 13.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिलेगा| 13.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला| 13.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला| 12.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 12.5 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन अंतिम समय पर अपना मूड बदला और बॉल को डिफेंड कर दिया| 12.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलता हुआ| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 12.3 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिलेगा| 12.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया 12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन बटोर लिया| राहुल तेवतिया बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 11.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! दीपक हूडा आज पूरी तरह से चमक रहे हैं| आअज इस खिलाड़ी का दिन है, पहले बल्लेबाज़ी में कमाल किया और अब गेंदबाजी में अपने जौहर दिखा रहे हैं| 30 रन बनाकर वेड भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्पिन गेंद पर क्रॉस मारने गए| बॉल टर्न हुई और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए मिडिल और ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई| बूम बूम, पूरा मैदान सन्न हो गया| 78/4 गुजरात| 11.4 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन नहीं मिला| 11.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| 11.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला| 11.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला| दीपक हूडा को गेंदबाजी के लिए लाया गया है... 10.6 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 75/3 गुजरात| 10.5 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| 10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 10.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया| 10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट मनीष पांडे बोल्ड क्रुणाल पंड्या| बड़े भाई ने किया छोटे भाई को आउट| 33 रन बनाकर हार्दिक लौट गए पवेलियन| आगे की गेंद थी मारने वाली थी, हार्दिक उसपर जोर से बरसे लेकिन मिस टीम कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद और फील्डर ने उसके नीचे आते हुए लॉन्ग ऑफ़ पर पकड़ा एक आसान सा कैच| गेंद मारने वाली तो थी लेकिन हार्दिक उसे बड़े शॉट में तब्दील करने से चूक गए| 72/3 गुजरात, अब यहाँ से मुश्किलें बढ़ सकती है| मैच रिपोर्टलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटगुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटGujarat TitansLucknow Super GiantsWankhedeIndian Premier League 2022Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants 03/28/2022 ahmlko03282022208291Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंराजस्थान : अशोक गहलोत पर उनके OSD ने किया जोरदार हमला, कांग्रेस की हार के लिए ठहराया जिम्मेदारInd vs Aus 5th T20I: शोर फिजां में बहुत था, लेकिन मुकेश कुमार बस एक विकेट से इतिहास रचने से चूक गएT20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे होना चाहिए भारत का कप्तान? सौरव गांगुली के जवाब ने मचाई सनसनी"उनके योगदान के लिए धन्यवाद...", सौरव गांगुली ने बताया किन दो खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म Election Results 2023 Live Updates: सुधर जाओ वरना जनता चुन-चुन कर साफ कर देगी : विपक्षी गठबंधन को PM मोदी की चेतावनी