विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 02, 2022

IPL 2022 GT vs Delhi: गुजरात और दिल्ली का होगा आमना-सामना, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

IPL 2022 GT vs Delhi: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे,  (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में आज शाम को होने वाला है

Read Time: 4 mins
IPL 2022 GT vs Delhi: गुजरात और दिल्ली का होगा आमना-सामना, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
गुजरात और दिल्ली में कौन मारेगा बाजी

IPL 2022 GT vs Delhi: आईपीएल 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे,  (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में आज शाम को होने वाला है. दिल्ली और गुजरात की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में दोनों टीमें आजके मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ को हराया था तो वहीं दिल्ली ने पिछले मैच में मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आदगाज किया था. अब पहली बार आईपीएल में दिल्ली और गुजरात का मुकाबला होने वाला है. IPL 2022: MI vs RR सुपरहिट मुकाबला, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

गुजरात और दिल्ली का रिकॉर्ड (MI vs RR head to head)
IPL में दोनों टीमों पहली पारी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. फैन्स के बीच इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा है. दरअसल हार्दिक और ऋषभ पंत की कप्तानी में किसकी कप्तानी ज्यादा असरदार होगी. यह देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक है. 

पिच रिपोर्ट
हाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे की पिच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में आज शाम को जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.  7 बजे शाम को यह मैच खेला जाएगा, जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हालात मिल सकते हैं. 

टाइमिंग
यह मैच शाम 7:30 से  खेला जाएगा, टॉस 7 बजे होगा. 

मैच का लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा

मैच में X फैक्टर
दिल्ली और गुजरात के बीच मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो मैच का पासा पलट सकते हैं. गुजरात के लिए यकीनन हार्दिक पंड्या एक्स फैक्टर हैं. दिल्ली के खिलाफ हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाना चाहेंगे. पिछले कुछ समय में हार्दिक का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में आज कप्तान हार्दिक दिल्ली के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को झमने का मौका देना चाहेंगे.  हार्दिक के अलावा  राहुल तेवतिया, राशिद खान और मैथ्यू वेड टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. राशिद खान की मिस्ट्री गेंदबाजी दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. 

दिल्ली की बात करें तो पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के यकीनन एक्स फैक्टर हैं. रोवमैन पॉवेल ने अपने रंग दिखाने में सफल रहे तो गुजरात के लिए खासी मुसीबत सामने आ सकती है. अक्षर पटेल की फिरकी पर सबकी नजर रहेगी. IPL: रसेल के तूफान को देखकर SRK भी चौंके, बोले- 'कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान..'

दिल्ली कैपिटल्स संभावित इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस संभावित  इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Tata IPL 2022 Match 10th Preview and update

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs ZIM: ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ले पायेगा ये स्टार बल्लेबाज? करियर की शुरुआत में ही बना ऐसा संयोग
IPL 2022 GT vs Delhi: गुजरात और दिल्ली का होगा आमना-सामना, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
There are 3 opener in race to replance Rohit Sharma in T20, Sehwag puts stamp on this name by going one step ahead
Next Article
रोहित की जगह लेने के लिए अब इन 3 ओपनरों के बीच कड़ी टक्कर, सहवाग ने एक कदम आगे जाकर इस नाम पर लगाई मुहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;