विज्ञापन

GT vs RR: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय, क्रिस गेल, विलियमसन, मैथ्यू हेडन को एक साथ पीछे छोड़ मचाई खलबली

Sai Sudharsan Broke Chris Gayle Record: साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों मेें 82 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

GT vs RR: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय, क्रिस गेल, विलियमसन, मैथ्यू हेडन को एक साथ पीछे छोड़ मचाई खलबली
Sai Sudharsan:साई सुदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Sai Sudharsan Broke Chris Gayle, Kane Williamson and Matthew Hayden Record: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत को खराब रही थी, लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने चीजें तेजी से बदल दी. बटलर और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर, गुजरात के लिए बड़े लक्ष्य का आधार तैयार किया. हालांकि, इसके बाद बटलर आउट हुए. लेकिन साई सुदर्शन एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 82 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 53 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और तीन छक्के लगाए. गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं साई सुदर्शन ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

साई सुदर्शन ने तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड

साई सुदर्शन अब आईपीएल में पहली 30 पारियों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साई सुदर्शन ने इस दौरान क्रिस गेल, केन विलियमसन और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा है. 30 पारियों के बाद साई सुदर्शन के 1307 रन हैं. वहीं आईपीएल में पहली 30 पारियों के बाद सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 1338 रन बनाए थे.

पहली 30 आईपीएल पारियों के बाद सर्वाधिक रन

  • 1338 - शॉन मार्श (औसत: 53.52, एसआर: 139.52)
  • 1307 - साई सुदर्शन (औसत: 48.40, एसआर: 141.60)
  • 1141 - क्रिस गेल (औसत: 43.88, एसआर: 162.53)
  • 1096 - केन विलियमसन (औसत: 43.84, एसआर: 137.86)
  • 1082 - मैथ्यू हेडन (औसत: 38.64, एसआर: 141.43)

ऐसा रहा पारी का हाल

सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की 82 रन की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान शुभमन गिल के मात्र दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो जाने के बाद सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. बटलर डीआरएस पर पगबाधा करार दिए गए. बटलर ने 25 गेंदों पर 36 रन की पारी में पांच चौके मारे.

सुदर्शन ने फिर शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया. तीक्षणा ने शाहरुख को आउट कर दिया. शाहरुख ने 20 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए.

शेरफेन रदरफोर्ड ने आते के साथ ही छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. सुदर्शन को तुषार देशपांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. सुदर्शन का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ा. सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए.

राशिद खान ने आने के साथ तुषार पर छक्का मारा और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया. लेकिन तुषार ने राशिद को आखिरी गेंद पर लेग साइड में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया. इस ओवर में कुल 14 रन गए और दो विकेट गिरे लेकिन गुजरात ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. राशिद ने चार गेंदों पर 12 रन मारे जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था.

तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया. तेवतिया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस ओवर में कुल 16 रन बटोरे और टीम का स्कोर 217 रन पहुंचा दिया. तेवतिया ने 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 24 रन बनाये.

(आईएनएसएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Jofra Archer vs Shubman Gill: पैर हिलने से पहले उड़ गई गिल्ली, जोफ्रा आर्चर ने 147.7 रफ्तार से शुभमन गिल को किया चित

यह भी पढ़ें: Jofra Archer vs Shubman Gill: पैर हिलने से पहले उड़ गई गिल्ली, जोफ्रा आर्चर ने 147.7 रफ्तार से शुभमन गिल को किया चित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com