विज्ञापन

Riyan Parag OUT or NOT OUT: रियान पराग आउट थे या नॉट-आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, पवेलियन लौटेन से पहले...

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में रियान पराग को आउट दिए जाने पर बवाल मच गया. रियान पराग पवेलियन लौटने से पहले अंपायर से बहर करते दिखे.

Riyan Parag OUT or NOT OUT: रियान पराग आउट थे या नॉट-आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, पवेलियन लौटेन से पहले...
Riyan Parag OUT or NOT OUT: रियान पराग आउट थे या नॉट-आउट?

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के विकेट पर बवाल मच गया. रियान पराग को थर्ड अंपायर ने आउट दिया था, लेकिन पराग इस फैसले से खुश नहीं दिखे और मैदान से जाते समय उन्हें मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी के दम पर 217 का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान को जीत के लिए 218 का लक्ष्य दिया.

अंपायर से फैसले से मचा बवाल

गुजरात से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 12 के स्कोर पर सलामी  बल्लेबाज यशस्वी जायसवला और नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए नितीश राणा के विकेट गंवा दिए. इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में वापस लाना चाहा. लेकिन अहम समय पर रियान पराग आउट करार दिए गए, जिससे राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई.

गुजरात के कप्तान गिल ने पावरप्ले के तुरंत बाद तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को अटैक पर लगाया. खेजरोलिया के इस ओवर की चौथी गेंद, जो उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई. गुजरात की अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने तुरंत डीआरएस लिया.

रीप्ले में अल्ट्राएज पर एक स्पाइक दिखाई दी. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि स्पाइक बल्ले के जमीन से लगने के कारण है या फिर गेंद के बल्ले से कनेक्शन के कारण. जब गेंद बल्ले से पास से गुजरी थी, उसी समय रियान पराग का बल्ला जमीन पर लग रहा था. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए रियान पराग को आउट करार दिया. हालांकि, पराग निराश होकर पवेलियन लौटे, लेकिन पवेलियन जाने से पहले वो अंपायर से बहस करते हुए दिखे. पराग अंपायर को यह  समझाते हुए दिखे की स्पाइक उनका बैट जमीन पर लगने के कारण है.

यह भी पढ़ें: GT vs RR: साई सुदर्शन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, एक साथ केन विलियमसन, मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: "वो मुझमें एक..." जितेश शर्मा ने विराट कोहली नहीं बल्कि इन्हें दिया अपने खेल में बदलाव का श्रेय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: