पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान टीम हमेशा अपने खेल से ज्यादा बाकी वजहों से सुर्खियों में रहती है। न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से पहले भी टीम ने मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। शाहिद आफरीदी विवादों को भुलाकर खेल पर ध्यान देने की नसीहत टीम को दे रहे हैं।
सजा के बाद आमिर की वापसी
नए साल में पाकिस्तान की टीम नई शुरुआत कर रही है। टीम में स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हो रही है। आमिर की वापसी को लेकर खिलाड़ियों की अलग-अलग राय ने टीम को झकझोर दिया। अब सभी पुरानी बातों को भुलाकर नए चैलेंज के लिए तैयार हो रहे हैं।
आमिर को मौका देना चाहिए : आफरीदी
लाहौर में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में अब धीरे-धीरे सब-कुछ समान्य हो रहा है। आमिर के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी धुलमिल चुके हैं। आमिर की मौजूदगी पर पाकिस्तान के T20 कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा, 'एक आदमी गलती करता है और अपनी गलती मान लेता है। मैंने ट्वीट भी किया था। आमिर ने इंग्लैंड में हुई गलती के बारे में कोर्ट में झूठ नहीं बोला और उसकी सजा कोर्ट ने कम कर दी। अब उसकी वापसी हो रही है। मेरे खयाल से आमिर को मौका देना चाहिए। आमिर के लिए मेरे दिल में प्यार है।'
वैसे स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट को लेकर आफरीदी गुस्से में हैं। आफरीदी कहते हैं, 'दोनों खिलाड़ी 2-3 साल तक झूठ बोलते रहे और टेलीविजन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना करते रहे। पहले उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए।'
टीम की परेशानियां दूर करने में जुटे कप्तान
विवादों को दरकिनार कर पाकिस्तान के T20 कप्तान आने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम की परेशानियों का हल निकालने में भी वयस्त हैं। आफरीदी ने टीम की कमियों पर कहा, 'खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस पर खूब ध्यान देना होगा। हम मैच में लगातार विकेट गिरने से साझेदारी नहीं बना पाते। T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हमें घरेलू स्तर मैच में की गई गलतियों से बचना होगा। टूर्नामेंट में हमारे ग्रुप में दुनिया की बेहतरीन टीम है और हमें सतर्क रहना होगा।'
T20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत में होना है और दोनों देशों के बीच मुकाबले का फ़ैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
सजा के बाद आमिर की वापसी
नए साल में पाकिस्तान की टीम नई शुरुआत कर रही है। टीम में स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हो रही है। आमिर की वापसी को लेकर खिलाड़ियों की अलग-अलग राय ने टीम को झकझोर दिया। अब सभी पुरानी बातों को भुलाकर नए चैलेंज के लिए तैयार हो रहे हैं।
आमिर को मौका देना चाहिए : आफरीदी
लाहौर में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में अब धीरे-धीरे सब-कुछ समान्य हो रहा है। आमिर के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी धुलमिल चुके हैं। आमिर की मौजूदगी पर पाकिस्तान के T20 कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा, 'एक आदमी गलती करता है और अपनी गलती मान लेता है। मैंने ट्वीट भी किया था। आमिर ने इंग्लैंड में हुई गलती के बारे में कोर्ट में झूठ नहीं बोला और उसकी सजा कोर्ट ने कम कर दी। अब उसकी वापसी हो रही है। मेरे खयाल से आमिर को मौका देना चाहिए। आमिर के लिए मेरे दिल में प्यार है।'
वैसे स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट को लेकर आफरीदी गुस्से में हैं। आफरीदी कहते हैं, 'दोनों खिलाड़ी 2-3 साल तक झूठ बोलते रहे और टेलीविजन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना करते रहे। पहले उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए।'
टीम की परेशानियां दूर करने में जुटे कप्तान
विवादों को दरकिनार कर पाकिस्तान के T20 कप्तान आने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम की परेशानियों का हल निकालने में भी वयस्त हैं। आफरीदी ने टीम की कमियों पर कहा, 'खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस पर खूब ध्यान देना होगा। हम मैच में लगातार विकेट गिरने से साझेदारी नहीं बना पाते। T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हमें घरेलू स्तर मैच में की गई गलतियों से बचना होगा। टूर्नामेंट में हमारे ग्रुप में दुनिया की बेहतरीन टीम है और हमें सतर्क रहना होगा।'
T20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत में होना है और दोनों देशों के बीच मुकाबले का फ़ैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं