विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

गोपीनाथ मुंडे ने एमसीए अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। वह 18 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में शीर्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले पहले बड़े राजनीतिक नेता है।

मुंडे ने एमसीए कार्यालय में नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘एमसीए के क्लब और सदस्य कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनके पास सुविधाओं की कमी है और मैं उसमें सुधार करना चाहता हूं। यही एक वजह है कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं।’

भाजपा के लोकसभा में उप नेता से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला महाराष्ट्र के एक अन्य बड़े नेता शरद पवार से होगा जिन्होंने एमसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है, मुंडे ने कहा, ‘मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने अध्यक्ष पद का नामांकन भरा। मैं पवार के बारे में नहीं जानता।’

एमसीए के संयुक्त सचिव पीवी शेट्टी ने कहा, ‘मुंडे ने नामांकन भरा है। वह स्वतंत्र उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। अभी तक अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा है।’

नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। इसके एक दिन बाद 12 अक्टूबर को कागजातों की जांच की जाएगी। 15 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपीनाथ मुंडे, एमसीए अध्यक्ष, नामांकन, Gopinath Munde, MCA, Nominations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com