इस समय अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान लीजेंड लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत में आए हुए हैं. और उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में भारतीय क्रिकेट को लेकर काफी कुछ कहा है. खासतौर पर अफगान ने बताया कि जब अफगानी टीम भारत के खिलाफ खेलती थी, तो उनकी टीम का रोहित और विराट को लेकर क्या नजरिया हुआ करता था.
असगर ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी बेहतर नहीं करता, तो उसके बारे में काफी बात होती है. यह हर क्रिकेटर की जिदंगी का हिस्सा है, लेकिन जब भी हम भारत के खिलाफ खेले, तो हमारी रणनीति रोहित और विराट के इर्द-गिर्द हुआ करती थी. हम कहा करते थे कि इन दोनों को आउट करने का अर्थ है कि आधी टीम टीम इंडिया को पवेलियन भेजना. अफगानी पूर्व कप्तान ने कहा कि पूरा विश्व ही केवल इन्हीं दो खिलाड़ियों को केंद्र में रखकर रणनीति बनाता है. ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपने बूते भारत को मैच जिता सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा प्लान हमेशा ही इनके खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने का होता था क्योंकि हमारा मानना था कि अगर हम इन्हें शुरुआत में ही आउट नहीं कर सके, तो फिर भारत को परेशानी में डालना मुश्किल है. खासतौर पर हमारी रणनीति विराट को लेकर होती थी. वह बहुत ही व्यस्त खिलाड़ी है. एक बार जब विराट जम जाते हैं, तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल होता है. हमारा मानना था कि अगर इन दोनों को जल्द ही आउट कर लिया जाए, तो भारत के वनडे में 100 से 120 और टी20 में 60-70 रन कम बनेंगे.
लेकिन रोहित और विराट के बेहतर करने के बावजूद भारत एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका, पर असगर अफगान ने कहा कि निश्चित ही कागज पर भारत एशिया कप जीतने के लिए एक संतुलित टीम था. टीम का संतुलन बहुत ही शानदार था, लेकिन शायद उन्होंने चीजों को कुछ हल्के में लिया, लेकिन सुपर 4 में उनकी हार का कारण रवींद्र जडेजा का चोटिल होना हो सकता है. जड्डू के बाहर होने से टीम का बैलेंस बिगड़ गया. भारत के विश्व कप जीतने के आसार पर उन्होंने कहा कि भारत को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने का अर्थ यह नहीं है कि टीम खराब हो गयी है. निश्चित ही, भारत के विश्व कप जीतने के आसार है.
यह भी पढ़ें:
आमिर के "Cheap Selection" ट्वीट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगा दी 'क्लास'
'मुंबई इंडियंस ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान, टी20 वर्ल्डकप के बाद जुड़ेंगे टीम के साथ
'टीम इंडिया को मिल गया विश्व कप जिताने वाला खिलाड़ी, ट्रॉफी दिलाने में ये फैक्टर करेगा काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं