ट्राई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से कप्तानी कर रहे जॉर्ज बेली का अगला मुक़ाबला खेलना मुश्किल दिख रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को भले ही चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की, लेकिन टीम के कप्तान पर एक मैच बैन का साया मंडरा रहा है।
भारत के साथ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम तय सीमा के भीतर 50 ओवर नहीं फेंक सकी, जिसकी वजह से टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लग सकता है।
पिछले साल 14 नवंबर को दक्षिण अफ़्रीका के साथ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था। बेली उस मैच में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे थे। उस वक़्त आईसीसी ने बेली को स्लो ओवर के लिए चेतावनी दी थी।
भारत के ख़िलाफ़ 50 ओवर फेंकने के लिए दूसरी बार उनके कप्तान रहते ऑस्ट्रेलिया ने तय समय सीमा से ज्यादा का समय लिया। इस बार उन पर एक मैच का बैन लग सकता है।
आईसीसी के नियम के मुताबिक लगातार दो बार ऐसा करने पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 23 जनवरी को इंग्लैंड के साथ है, जहां टेस्ट में कप्तान रहे स्टीवन स्मिथ को बेली की जगह ये ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं