पर्थ:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ओवर में सर्वाधिक रन जुटाकर वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
ब्रायन लारा ने वर्ष 2003 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जुटाए थे, और अब जॉर्ज बेली ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में इतने ही रन बनाए।
तस्मानियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने अपने तीसरे ही टेस्ट में यह कारनामा किया है और उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं