विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

अक्षर पटेल बस गेंद को 'रोल' करते हैं ज़्यादा स्पिन नहीं करते : सुनील गावस्कर

अक्षर पटेल बस गेंद को 'रोल' करते हैं ज़्यादा स्पिन नहीं करते : सुनील गावस्कर
अक्षर पटेल की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'अगर मैं पूरी इमानदारी से कहूं तो अक्षर पटेल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में स्पिनर्स का विकल्प नहीं हैं। वो गेंद को रोल करते हैं, ज़्यादा स्पिन नहीं करते। वो तेज़ी से गेंद फेंक देते हैं। उनकी गेंद में फ़्लाइट नहीं है। उनकी गेंद के बारे में पहले से कहा जा सकता है। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ अश्विन, हरभजन, अमित मिश्रा और कर्ण शर्मा हैं, अक्षर पटेल यकीनन इनमें शामिल नहीं किए जा सकते।

21 साल के अक्षर पटेल के नाम 18 वनडे मैचों में 23 विकेट हैं जबकि 11 फ़र्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट हैं। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल को अब आगे टेस्ट टीम में बतौर स्पिनर जगह बनानी है तो उन्हें अपने स्तर से बहुत ऊपर उठकर मेहनत करनी होगी।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरनदीप सिंह पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से इत्तेफ़ाक रखते हैं। वो कहते हैं कि अक्षर पटेल गेंद को स्लाइड करते हैं। वो स्पिन नहीं करते। वो कहते हैं कि अक्षर एक स्टॉक बॉलर हैं जो गेंद डालकर रन रोकते हैं। उन्हें विकेट लेनेवाला गेंदबाज़ नहीं माना जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com