विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2019

वायुसेना की LOC के पार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से देश खुश, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने किए यह ट्वीट..

वायुसेना की LOC के पार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से देश खुश, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने किए यह ट्वीट..
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई की सराहना की है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले (Pulwama attack) का भारतीय वायु सेना ने करारा जवाब दिया है. भारतीय वायु सेना के फाइटर प्‍लेन ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता के अनुसार, Air Strike में बड़ी संख्‍या में आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद के आतंकी और ट्रेनर मारे गए हैं. वायुसेना ने सोमवार की देर रात करीब 3.45 बजे मिराज के 12 फाइटर जेट से हमला किया और आतंकी कैंप पर बमबारी कर उसके कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया. भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई की हर किसी ने सराहना की है. राजनेताओं, आम लोगों और खिलाड़ि‍यों ने आतंकी शिविरों पर इस कार्रवाई को पाकिस्‍तान को दिया गया मुंहतोड़ जवाब बताते हुए वायु सेना को सेल्‍यूट किया है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने #airstrike के लिए भारतीय वायुसेना को सराहा है.

वर्ल्‍डकप में भारत-पाक मैच को लेकर गांगुली के स्‍पष्‍टीकरण का सचिन ने दिया यह जवाब..

 

 

वीरेंद्र सहवाग ने हैशटैग #airstrike के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'द बॉयज हेव रियली प्‍लेड वेल.' सहवाग के साथ ही दिल्‍ली और भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में हैशटैग #IndiaStrikesAgain और #IndiaStrikes का इस्‍तेमाल करते हुए लिखा, 'जय हिंद, IAF'

वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी ने इन क्रिकेटर को बताया कठिन प्रतिद्वंद्वी...

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama attack) के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में काफी कड़वाहट आ गई है. पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है. इस कड़वाहट का असर खेल जगत में भी देखने में आया है. देश के कई दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों की राय है कि भारतीय टीम को पुलवामा हमले के प्रति विरोध दिखाते हुए वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) के अंतर्गत 16 जून को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच का बहिष्‍कार करना चाहिए. पुलवामा हमले में पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठनों के सीधे तौर पर शामिल होने के कारण देश के कई मशहूर क्रिकेट स्‍टेडियम से पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों के फोटो को हटा दिया गया है.

वीडियो : पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट रिश्‍तों पर यह बोले गौतम गंभीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com