विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

एसेक्स से फिर जुड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर

लंदन:
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इंग्लिश काउंटी के बाकी सत्र में खेलने के लिए मंगलवार को फिर एसेक्स क्रिकेट टीम से जुड़ जाएंगे। वह पारिवारिक कारणों से बीच में स्वदेश लौट आए थे।

भारतीय टीम में वापसी की कवायदों में लगे गंभीर 1 सितंबर को स्वदेश लौटे थे, लेकिन कल वह कैंटरबरी में उपस्थित रहेंगे जहां एसेक्स की टीम बुधवार से केंट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच खेलेगी।

क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब घोषणा करता है कि गौतम वापस से क्लब से जुड़ रहे हैं। वह 1 सितंबर को भारत लौट गए थे, लेकिन केंट के खिलाफ बुधवार से होने वाले मैच से पूर्व वह टीम से जुड़ जाएंगे।’’

दिल्ली के बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वदेश लौटने से पहले ग्लूस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जमाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, काउंटी क्रिेकेट, एसेक्स, ग्लूस्टरशर, Gautam Gambhir, County Cricket, Essex