विज्ञापन

'हारने का जश्न नहीं मनाया जाता है', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली हार पर गौतम गंभीर का छलका दर्द

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में मिली शिकस्त से भारतीय हेच कोच गौतम गंभीर प्रसन्न नहीं हैं. भारत आने के बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

'हारने का जश्न नहीं मनाया जाता है', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिली हार पर गौतम गंभीर का छलका दर्द
Gautam Gambhir
  • भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले, वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना किया
  • टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज में वापसी की सफलता हासिल की
  • हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे हार के बाद व्यक्तिगत प्रदर्शन की सराहना की लेकिन श्रृंखला हार को स्वीकार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है. पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम के साथ कुल 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी. जहां भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह पलटवार करते हुए 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे हार के बाद कुछ खास बयान नहीं दिया था. मगर भारत लौटने के बाद उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. गंभीर का कहना है कि हार के बाद ‘सराहनीय' प्रदर्शन का ‘कभी' जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए.

‘बीसीसीआई डॉट टीवी' के साथ हुई चर्चा के दौरान हेड कोच ने कहा कि वे सफल हुए खिलाड़ियों के लिए खुश हैं. मगर 'बड़ी तस्वीर' से ध्यान नहीं हटाना चाहिए. हमें श्रृंखला में हार मिली है.

गौतम गंभीर ने कहा, 'हमेशा से मेरा मानना रहा है कि यह व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात नहीं है. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश हो सकता हूं. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से हमेशा खुश रहूंगा. मगर जो सच्चाई है. वह यह है कि हम वनडे सीरीज हार गए हैं. एक कोच के तौर पर सीरीज गंवाने का जश्न मैं नहीं मना सकता हूं.'

हेड कोच ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं उन खिलाड़ियों की सराहना कर सकता हूं. मगर एक कोच के तौर पर मुझे लगता है कि मेरी पहली जिम्मेदारी देश की तरफ से सीरीज गंवाने का जश्न नहीं मनाना है.'

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों की वापसी के बावजूद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा था.

वहीं आखिरी मुकाबले में 'किंग' कोहली का बल्ला भी जमकर चला था. मगर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने में नाकामयाब रही थी.

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है भारतीय टीम? गौतम गंभीर ने बताई सबसे बड़ी कमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com