विज्ञापन

मुझे मत बताओ क्या करना है, गंभीर का पांचवें टेस्ट से पहले जोश हाई, पारा हाई

Gautam Gambhir Angry on Oval's Chief Curator: वीडियो में दिखा उसके मुताबिक क्यूरेटर ली फॉर्टिस गंभीर को फील्ड ऑफ प्ले FOP एरिया में जाने से मना कर रहे थे, जिसको लेकर बहस छीड़ी.

मुझे मत बताओ क्या करना है, गंभीर का पांचवें टेस्ट से पहले जोश हाई, पारा हाई
Gautam Gambhir Angry on Oval's Chief Curator
  • इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच को लेकर पारा लगातार बढ़ रहा है
  • गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच फील्ड ऑफ प्ले क्षेत्र में जाने को लेकर विवाद हुआ
  • बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने विवाद के दौरान बीच बचाव कर मामले को शांत कराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir Angry on Oval's Chief Curator: इंग्लिश समर में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. 31 जुलाई को द ओवल पर होने वाले सीरीज के 5 में टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर पर भड़क गए. हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तेज बहस होती देखी. जो वीडियो में दिखा उसके मुताबिक क्यूरेटर ली फॉर्टिस गंभीर को फील्ड ऑफ प्ले FOP एरिया में जाने से मना कर रहे थे. लेकिन गंभीर को न सिर्फ खेलने का बल्कि बतौर कोच भी अच्छा खासा अनुभव है और वह जानते हैं किस एरिया में जाना मना है और किस एरिया में जाने की अनुमति है. गंभीर ने उन्हें यही समझाने की कोशिश की. इसके बाद बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने आकर बीच बचाव किया और तब जाकर मामला ठंडाता दिखा.

इतना जरूर है कि 31 जुलाई से होने वाले टेस्ट में गर्माहट की सारी तैयारी हो चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैच के आखिरी सेशन में भी पहले मैच को खत्म करने को लेकर और बाद में handshake को लेकर विवाद हो चुके हैं. कोच गंभीर इस पर अपनी राय भी जाहिर कर चुके हैं.ऐसे में बहुत मुमकिन है की ओवल में भारत और इंग्लैंड की टीमों का पारा पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा हो रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com