
गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली.:
टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपने एक ट्वीट को लेकर सफाई देनी पड़ रही है. एक ट्वीट के जरिये उन्होंने कहा था कि क्रिकेट खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में नहीं बननी चाहिए. गंभीर ने रविवार को ट्वीट किया था, "मैं क्रिकेट खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म के पक्ष में नहीं हूं. मेरे खयाल से देश के कल्याण के लिए जिन लोगों ने योगदान दिए हैं उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए." गंभीर ने अगले ट्वीट में लिखा, "ऐसे अनेक लोग हैं जिन्होंने देश के लिए अच्छे काम किए. इसलिए उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए."
यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है.सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर कई लोगों ने गंभीर को इस ट्वीट के लिए आड़े हाथ भी लिया. कुछ यूजर्स का यह भी कहना था कि धोनी के प्रति अपनी नाराजगी के कारण गंभीर ने यह ट्वीट किया है. बहरहाल, जब मामला बढ़ता दिखा तो गंभीर अपने इस ट्वीट के बचाव पर उतर आए.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 18, 2016
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गंभीर के इस बयान को टीम इंडिया के वनडे और टी 20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जल्द ही आने वाली बायोपिक से जोड़कर देखा गया. मीडिया में कई बार ऐसी रिपोर्ट्स आती रही हैं कि गंभीर और धोनी के बीच संबंध मधुर नहीं हैं. धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में हिंदी फिल्मों के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने प्रमुख किरदार निभाया है.These 17 martyrs deserv a biopic rather dan any cricketer. No better inspiration dan a young man sacrificing his life 4 his country.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 19, 2016
यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है.सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर कई लोगों ने गंभीर को इस ट्वीट के लिए आड़े हाथ भी लिया. कुछ यूजर्स का यह भी कहना था कि धोनी के प्रति अपनी नाराजगी के कारण गंभीर ने यह ट्वीट किया है. बहरहाल, जब मामला बढ़ता दिखा तो गंभीर अपने इस ट्वीट के बचाव पर उतर आए.
सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिये सफाई दी और कहा, 'आलोचकों ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया. मैं किसी क्रिकेटर पर बायोपिक के खिलाफ नहीं हूं. मैं ऐसे किसी विचार के खिलाफ हूं जिसमें मेरे जीवन पर बायोपिक बनाना शामिल है.' गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी सहित घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी टीम में वापस नहीं बुलाया गया.My detractors got it wrong. Am not against ANY ONE cricketer's biopic, am against d very concept which includes a biopic on my life.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेटर, बायोपिक, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, ट्वीट, सफाई, सोशल मीडिया, Cricketer, Biopic, Gautam Gambhir, Tweet, Social Media, Clarification