विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2012

द्रविड़ के प्रवाह और वीरू की भूख में गिरावट आई है : गांगुली

एडिलेड: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि वीरेंद्र सहवाग की सफलता की भूख और राहुल द्रविड़ के फुटवर्क के प्रवाह में गिरावट आई है। सहवाग और द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जिस तरह से आउट हुए उससे लगता है कि गांगुली हैरान हैं।

गांगुली ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड में अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘सहवाग फिर से ढीला शॉट खेलकर आउट हुए। पिछले कुछ वर्षों में विदेशी दौरों में उनकी प्रतिबद्धता में बहुत गिरावट आई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जिसका फुटवर्क बहुत अच्छा रहा हो लेकिन वह आपनी अन्य विशेषताओं से इसकी भरपाई करता है जैसे कि सफल होने की बहुत ज्यादा भूख। अभी ऐसा लगता है कि जैसे कि इसमें गिरावट आई है।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘जहां तक द्रविड़ का सवाल है तो गेंद लगातार उनके स्टंप उखाड़ रही है। मुझे याद नहीं कि वह इससे पहले कभी अपने कैरियर में इतनी बार बोल्ड हुए और यह उनके लिए चिंता बनती जा रही है तथा इस खेल से जुड़े कई लोग भी इससे चिंतित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह अपनी तरफ आने वाली गेंदों से हैरान हो जाते हैं और बल्ले का अगला हिस्सा टर्न हो जाता है जिससे गेंद को आगे निकलने का रास्ता मिल जाता है। उनके फुटवर्क में जो प्रवाह देखने को मिलता था वह पूरी तरह से गायब है और उन्हें इसे फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Virender Sehwag, Sourav Ganguly On Rahul Dravid And Virender Sehwag, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com