विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

गंभीर फिर से असफल, ग्लूस्टरशर के खिलाफ शून्य पर आउट

ब्रिस्टल: भारतीय टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काउंटी क्रिकेट में लगातार चौथी पारी में भी असफल रहे। एसेक्स की तरफ से ग्लूस्टरशर के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बुधवार को खाता भी नहीं खोल पाया।

एसेक्स की तरफ से गंभीर ने अब तक चार मैचों (दो प्रथम श्रेणी और दो लिस्ट ए) में 31, 21, 2, और शून्य रन बनाए हैं। हामिश रदरफोर्ड की जगह एसेक्स से जुड़ने वाला यह भारतीय बल्लेबाज अभी तक अर्द्धशतक के करीब तक नहीं पहुंच पाया।

गंभीर को तेज गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कत आ रही है। उन्हें आज दिन के पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज विलियम गिडमैन ने आउट किया। गंभीर ने आठ गेंद खेली।

दिल्ली के इस बल्लेबाज की उपमहाद्वीप के बाहर मूव करती गेंदों के सामने तकनीक पर शुरू से सवाल उठते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, काउंटी क्रिेकेट, एसेक्स, ग्लूस्टरशर, Gautam Gambhir, County Cricket