हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन में भारत को एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की. पांड्या ने पहले 3 विकेट चटकाए और फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. हार्दिक (Hardik Pandyam Winning Six) ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर भारत को टारगेट के पार पहुंचाया. उनके विजयी छक्के के साथ-साथ एक और चीज ने लोगों का दिल जीतने का काम किया.
मैच जीतने के साथ ही हार्दिक ने पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को गले से लगाया. उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के आउट होने के बाद रिजवान ने समझदारी भरी पारी खेलने का प्रयास किया लेकिन अर्धशतक नहीं लगा सके. गौरतलब है कि हार्दिक ने 15वें ओवर में आवेश खान (Avesh Khan) के हाथों कैच करा कर उनका विकेट चटकाया था.
सोशल मीडिया पर ये फोटो इसलिए भी वायरल हुई क्योंकि मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान पर जमकर मीम्स शेयर (Mohammad Rizwan Memes) किए जा रहे थे. दरअसल विकेटकीपिंग करते हुए रिजवान लगभग हर गेंद पर अंपायर से विकेट की अपील कर रहे थे. भारतीय फैंस के लिए ये काफी परेशान करने वाला था. जिसके बाद इंटरनेट पर पाकिस्तानी प्लेयर पर जमकर मीम्स बने और ट्रोलिंग की गई.
Mohammad Rizwan to umpire after every delivery pic.twitter.com/ARvNnpXlT7
— Prashant Dhawan (@DhawanPrasant) August 29, 2022
No way Rizwan tried to appeal even before catching the ball😭😭
— ganesh (@breathMessi21) August 28, 2022
Breaking news 💥
— अभिषेक पुंडीर (@_abhishekpundir) August 29, 2022
Mohammad Rizwan is still appealing in the dressing room..#INDvsPAK
POV :- Rizwan Appealing after every ball.....😐 pic.twitter.com/sfGGlRyFbU
— Jo Kar (@i_am_gustakh) August 28, 2022
Rizwan's Keeping rule: Ball sidhi hath mein atey hi appeal kardo
— Lakshay Chaudhary (@lakshayhere) August 28, 2022
भारत एशिया कप में अपना अगला मैच बुधवार को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं