विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा

एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर...
कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम के एशिया कप से बाहर होने पर बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली है।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, इस तरीके से एशिया कप से बाहर होना निराशाजनक है। मुझे उम्मीद थी कि हमारी टीम बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर भारत से फाइनल खेलेगी। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है।

उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजों ने फिर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज नहीं चल सके। चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मौका दिया। इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है।

पाकिस्तान के चैम्पियन ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कप्तान के कुछ फैसलों पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, शोएब मलिक को सातवें या आठवें ओवर में उतारा जाना चाहिए था। फील्ड में भी कई गलतियां हुईं। आकलन में गलतियां की गईं। पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ, रशीद लतीफ और पूर्व क्रिकेटरों मोहसिन खान और सरफराज नवाज ने भी बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है।

पाकिस्तान ने पिछले 10 में से सात मैच गंवाये और पिछले चार मैचों में उसने पहले तीन चार विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com