 
                                            सरफराज नवाज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले
                                                                                                                        - बुकीज से पाक क्रिकेटरों के संबंधों को लेकर रहे हैं मुखर
- सरफराज मैच फिक्सिंग मामलों में कोर्ट में केस कर चुके हैं
- पा्किस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कराची: 
                                        पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें सटोरिये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें चौबीस घंटे सुरक्षा की जरूरत है. गौरतलब है कि सरफराज नवाज सटोरियों से पाकिस्तानी क्रिकेटरों और अधिकारियों के ताल्लुकात को लेकर आलोचना में मुखर रहे हैं. उन्होंने मैच और स्पॉट फिक्सिंग मामलों में अदालत में मुकदमे भी दर्ज कराए हैं.हालांकि सरफराज अपने दावों को हालांकि कभी साबित नहीं कर सके. उन्होंने इस्लामाबाद में पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा कि सटोरियों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा,‘उसने पुलिस से अपने और परिवार के लिये सुरक्षा की मांग की है.’
वीडियो: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
गौरतलब है कि सरफराज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के गेंदबाजी में अहम जोड़ीदार रह चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले. 68 साल के सरफराज के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 177 और वनडे में 63 विकेट दर्ज हैं. सरफराज ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच वर्ष 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. (इनपुट: एजेंसी)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                वीडियो: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
गौरतलब है कि सरफराज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के गेंदबाजी में अहम जोड़ीदार रह चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले. 68 साल के सरफराज के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 177 और वनडे में 63 विकेट दर्ज हैं. सरफराज ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच वर्ष 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. (इनपुट: एजेंसी)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
