संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके कहा, हार्दिक ने अमिताभ बच्चन की तरह दोहरी भूमिका निभाई
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर हरफनमौला हार्दिक पंड्या के खेल कौशल के मुरीद हो गए हैं. मांजरेकर ने एक ट्वीट करके हार्दिक पंड्या की बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से तुलना की है. उन्होंने लिखा, 'जिस तरह अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिका निभाते हैं, हार्दिक ने उसी तरह अपनी बेहतरीन पारी के दौरान दोहरी भूमिका अदा की. वे आज के समय के टी20 प्लेयर के साथ क्लासिकल टेस्ट बल्लेबाज के रूप में दिखे.' गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम तमाम मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी. भारतीय टीम के 92 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते सात प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके थे, लेकिन हार्दिक ने 93 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए काफी हद तक टीम को संकट से उबार लिया. हार्दिक जिस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंचे थे, उस समय टीम 76 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी.
यह भी पढ़ें: 'हार्दिक की पारी ने बदल दिया ड्रेसिंग रूम का माहौल'
पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यह सुनिश्चित किया कि मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम, पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त नहीं बना पाए. गुजरात के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. हालांकि वे अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को पहली पारी में 200 रन के पार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि पंड्या की बिग बी के साथ तुलना बॉलीवुड के शहंशाह के कुछ फैंस को रास नहीं आई. अमिताभ के एक फैन ने ट्वीट किया, 'कृपया हार्दिक जैसे नए खिलाड़ी की सीनियर बच्चन जैसे दिग्गज से तुलना नहीं करें.पंड्या को अमिताभ के करीब आने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है.'
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
मैच में भारत की पहली पारी 209 रन पर समाप्त हुई और पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की अहम बढ़त हासिल हुई. खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोर दो विकेट पर 65 रन रहा. खास बात यह रही कि मेजबान टीम के दोनों ओपनर एडेन मार्कराम और डीन एल्गर को हार्दिक पंड्या ने ही आउट किया.
यह भी पढ़ें: 'हार्दिक की पारी ने बदल दिया ड्रेसिंग रूम का माहौल'
Like Amitabh Bachchan used to play those double roles, Hardik Pandya also showed two characters in his superb innings. The modern T20 player along with the orthodox classical Test batsman.#INDvSA #HardikPandya #SonyTen1
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 7, 2018
पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यह सुनिश्चित किया कि मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम, पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त नहीं बना पाए. गुजरात के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. हालांकि वे अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को पहली पारी में 200 रन के पार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि पंड्या की बिग बी के साथ तुलना बॉलीवुड के शहंशाह के कुछ फैंस को रास नहीं आई. अमिताभ के एक फैन ने ट्वीट किया, 'कृपया हार्दिक जैसे नए खिलाड़ी की सीनियर बच्चन जैसे दिग्गज से तुलना नहीं करें.पंड्या को अमिताभ के करीब आने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है.'
Pls don’t compare @SrBachchan: a legend, a superstar to a newbie. Pandya need to fulfil many roles to even come close to the great Big B.
— Harris Shahzad (@drharrisshahzad) January 7, 2018
Proved that you are Mr Imperfect
— Thirumal Rao.V (@ThirumalWnp) January 7, 2018
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
मैच में भारत की पहली पारी 209 रन पर समाप्त हुई और पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की अहम बढ़त हासिल हुई. खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोर दो विकेट पर 65 रन रहा. खास बात यह रही कि मेजबान टीम के दोनों ओपनर एडेन मार्कराम और डीन एल्गर को हार्दिक पंड्या ने ही आउट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं