विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2024

Jos Buttler: "वह बीमारी से वापस...", बटलर के शतक पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ने बांधे तारीफों के पुल, कह दी ये बड़ी बात

Tom Moody on Jos Buttler:

Jos Buttler: "वह बीमारी से वापस...", बटलर के शतक पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ने बांधे तारीफों के पुल, कह दी ये बड़ी बात
Tom Moody on Jos Buttler Century

Tom Moody on Jos Buttler: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस आईपीएल का अपना दूसरा शतक जड़ने के बाद कहा कि उनका मैच विजयी शतक पेशेवर क्रिकेटरों के लिए भी विशिष्ट एथलीट बनने की जरूरत को उजागर करता है. बटलर (60 गेंदों पर नाबाद 107 रन) धीमी शुरुआत और तेजी से बढ़ती रन गति के दबाव के बावजूद अंत तक क्रीज पर डटे रहे और सुनील नारायण (109) के शतक को बौना साबित करते हुए अंतिम गेंद पर रॉयल्स को जीत दिलाई.

मूडी (Tom Moody on Jos Buttler) ने स्टार स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वह आगे बढ़ता रहा क्योंकि वह एक एलीट एथलीट है और यह दिखाता है कि आज टी20 क्रिकेट या क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में आपको एक एलीट एथलीट होने की आवश्यकता है. आप केवल एक कुशल खिलाड़ी बनकर बच नहीं सकते और वह समय बीत चुका है.''

चोट के कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के पिछले मैच से बाहर रहे बटलर दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद डटे रहे. मूड़ी ने कहा, ‘‘वह एक एलीट एथलीट है इसीलिए वह अब भी आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाने के लिए खड़ा है. यह बेहद सरल है, वह बीमारी से वापस आ रहा है, वह बहुत तेजी से वापसी करने में कामयाब रहा क्योंकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com