
- भारतीय टीम में चल रही चौथे पेसर की रेस
- ठाकुर, अर्शदीप और मलिक के बीच कड़ा मुकाबला
- कौन पाएगा चौथे पेसर का टिकट?
अब जबकि World Cup 2023 में करीब दो महीने का समय रह गया है, तो यहां अभी कई बॉक्स बाकी बचे हैं, जिन्हें समय रहते टीम इंडिया को क्लिक करना है. सबसे बड़ी समस्या नंबर चार बल्लेबाज को लेकर हो चली है, तो सूर्यकुमार यादव को लाने के बावूजद भी अभी तक व्यवस्थित नहीं हो सका है. कुल मिलाकर आखिरी 15 खिलाड़ियों में कुछ जगह के लिए रेस चल रही है. इसमें से एक जगह पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी है. वर्तमान तस्वीर को देखते हुए World Cup टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज फाइनल XI में चुना जाना तय है. लेकिन टीम में चौथे पेसर के लिए शारदूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के बीच कड़ी रेस शुरू हो चुकी है. और यह चयन मुश्किल इसलिए भी होने जा रहा है क्योंकि हार्दिक पांड्या ने कुछ ओवर फेंकने शुरू कर दिए हैं. विकल्प कई हैं, लेकिन जगह बहुत कम.
वैसे जितने भी नाम ऊपर बताए गए हैं, इनमें महान वसीम अकरम को सबसे ज्यादा प्रभावित लेफ्टी अर्शदीप सिंह ने किया है. भारत को लंबे समय से एक लेफ्टी पेसर की तलाश थी और यह लेफ्टी यह तलाश खत्म करता दिखाई पड़ रहा है. टी-20 फॉर्मेट में अर्शदीप ने उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता दिखाई है. हालांकि, वह अभी तक सिर्फ तीन ही वनडे खेल सकते हैं. बहरहाल, अकरम का मानना है कि अर्शदीप भविष्य के सुपरस्टार हैं.
अकरम ने एक रेडियो से बातचीत में कहा कि मैंने उसे देखा है और उसका भविष्य उम्दा है. मैंने पिछले एशिया कप के दौरान भी कहा था कि उसे भारत के लिए लंबा खेलना चाहिए. उसके पास जरूरी स्विंग है, लेकिन गति बढ़ाने के लिए उसे ज्यादा प्रथणश्रेणी मैच खेलने चाहिए. वह युवा हैं और जिस अंदाज में वह बॉलिंग करते हैं, वह मुझे बहुत पसंद हैं. वह एक विकेट टेकर बॉलर हैं. वह जितना ज्यादा खेलेंगे, उसकी मांसपेशियां उतनी ही ज्यादा विकसित होंगी. इससे वह गति हासिल करने में सफल रहेगा.
अर्शदीप न केवल शुरुआत में, बल्कि डेथ ओवरों में भी खासे असरदार साबित हुए हैं. अभी तक खेले 26 टी20 मैचों में अर्शदीप 41 विकेट ले चुके हैं. और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन पर 4 विकेट है. हालांकि, नो-बॉल को रही है, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है, जिससे सरदार इस कमी को दूर नहीं कर सकता. अर्शदीप ने IPL में भी इस साल 17 विकेट चटकाए.
--- ये भी पढ़ें ---
* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं