विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2015

पर्थ में आज जिन पांच खिलाड़ियों पर होगी नज़र

पर्थ में आज जिन पांच खिलाड़ियों पर होगी नज़र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले मुक़ाबले में एक ओर टीम इंडिया जीत की अपनी लय को कायम रखना चाहेगी, वहीं वेस्टइंडीज़ क्वार्टर फ़ाइनल राउंड के अपने दावे को मज़बूत करना चाहेगा। दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर किसी भी मैच का नक्शा पलट सकते हैं। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर इस मुक़ाबले के दौरान सबकी नजरें रहेंगी।

1. क्रिस गेल-
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ हैं क्रिस गेल। वे अगर अपनी लय में हों तो उनके खिलाफ कोई रणनीति काम नहीं करती, ये बात टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मान चुके हैं।

मैच से ठीक पहले आर अश्विन ने भी माना कि टीम को सबसे बड़ा खतरा क्रिस गेल से ही है। हालांकि टीम इंडिया गेल पर अंकुश लगाने के लिए आर अश्विन को ही ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करेगी। गेल की सबसे बड़ी खासियत यही है कि सेट होने के बाद उनके लिए छक्के और चौक्कों की बरसात मामूली बात हो जाती है। इसी वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा दिखाया है। ऐसे में वे भारतीय गेंदबाज़ों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

2. विराट कोहली-
पर्थ में मुक़ाबले से ठीक पहले एक मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करके कोहली आलोचनाओं के केंद्र में आ गए हैं। लेकिन कोहली को मालूम है कि उनका बल्ला हर आलोचना को थामने की कुव्वत रखता है।

ऐसे में उनका इरादा एक जोरदार पारी खेल कर लोगों का दिल जीतने पर होगा। वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद कोहली ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ भी उपयोगी योगदान दिया था। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वे निश्चित तौर पर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी की झलक दिखाना चाहेंगे।

3. मर्लोन सैमुअल्स-
सैमुअल्स वैसे तो बेहद लो प्रोफाइल खिलाड़ी हैं, लेकिन वे उतने ही खतरनाक बल्लेबाज़ भी हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ शतक से उन्होंने जाहिर किया है कि वे अपनी लय में हैं। टीम इंडिया को सैमुअल्स से संभल कर रहना होगा। उनकी बल्लेबाजी की बड़ी खासियत ये है कि वे विकेट पर टिकने की कला जानते हैं और स्कोर बढ़ाने के लिए तेज शाट्स खेलने का दमखम भी उनमें मौजूद है।

4. शिखर धवन-
इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं शिखर धवन। पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन की पारी खेलने के बाद शिखर ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ अहम मुक़ाबले में शानदार शतक बनाया।

उनकी बल्लेबाजी की बड़ी खासियत यह है कि उछाल भरी पिच पर वे सहजता से अपने शाट्स खेलते हैं। ऐसे में पर्थ के विकेट का लाभ उन्हें मिल सकता है। टीम इंडिया जीत की लय को कायम रखे, इसके लिए शिखर धवन को शुरुआती ओवरों में टिकना होगा।

5. जेरोम टेलर-
जाहिर है, भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मुख्य मुक़ाबला तो बल्लेबाज़ों का ही होगा। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों को जेरोम टेलर से संभल कर रहना होगा। इन्हीं जेरोम टेलर के चलते इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने महज एक रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए थे। वनडे इतिहास में इससे पहले कभी ऐसी शुरुआत देखने को नहीं मिली थी। खास बात ये है कि टेलर किसी भी बल्लेबाज को अपनी गति से छक्का लगा सकते हैं और अगर उन्होंने वेस्टइंडीज़ को शुरुआती ओवरों में कामयाबी दिला दी, मुक़ाबला बेहद रोचक हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, क्रिस गेल, विराट कोहली, मर्लोन सैमुअल्स, शिखर धवन, जेरोम टेलर, CHRIS GAYLE, Virat Kohli, Marlon Samuels, Shikhar Dhawan, JEROME TAYLOR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com