विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

"विराट कोहली के लंबे कैरियर का राज फिटनेस...": बोले दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्लेसी

डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘वह जबर्दस्त है . काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है . अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा. वह शानदार उदाहरण है.’’ उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता.

"विराट कोहली के लंबे कैरियर का राज फिटनेस...": बोले दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी का मानना है कि फिटनेस को लेकर विराट कोहली का जुनून शीर्ष स्तर पर उनके लंबे कैरियर का राज है और युवा क्रिकेटरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया.

डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘वह जबर्दस्त है . काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है . अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा. वह शानदार उदाहरण है.'' उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता.

उन्होंने कहा ,‘‘ युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे . लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिये फिटनेस बहुत जरूरी है.''

उन्होंने कहा ,‘‘कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं . हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं . इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं . इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है.''

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: आखिरी टेस्ट में क्यों रजत पाटीदार नहीं बने प्लेइंग 11 का हिस्सा, कप्तान रोहित ने बताई वजह

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: सरफराज की बात ना मान कर रोहित ने कर दी बड़ी गलती, हकीकत सामने आई तो उड़े होश, रिएक्शन हुआ वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs AUS: "इस सीरीज के लिए मेरी जरूरत..." भारत के खिलाफ मैच के लिए रिटायरमेंट से वापसी आएग यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज?
"विराट कोहली के लंबे कैरियर का राज फिटनेस...": बोले दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्लेसी
Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues possible candidate If Harmanpreet Kaur removed from captaincy
Next Article
हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाया गया तो कौन लेगा उनकी जगह, ये दो नाम चल रहे सबसे आगे- रिपोर्ट में दावा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com