मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सचिन तेंदुलकर पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं तो कई बार टेलीविजन पर सचिन के महान क्रिकेटर बनने की गाथा डॉक्यूमेंट्री की सूरत में फ़ैन्स देख चुके हैं। अब एक फ़िल्म पर्दे पर जल्द आएगी जिसमें सचिन से जुड़ी कई ख़ास बाते होंगी। सचिन की ज़िंदगी पर बनी पहली फ़िल्म 'सचिन' का पोस्टर सामने आया है। फ़िल्म का पहला ट्रेलर 14 अप्रैल को दर्शकों के सामने आएगा।
फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इससे पिछले 30 महीनों से बनाया जा रहा है। फ़िल्म का आख़िरी शूट मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में फ़िल्माया गया जिसमें सचिन ख़ुद मौजूद थे।
सचिन फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के कुछ ही समय में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने पोस्टर को ट्वीट किया।
सचिन ने ख़ुद पोस्टर को ट्वीट कर अपने फ़ैन्स को जानकारी दी। सचिन ने सालों तक प्यार और समर्थन देने के लिए फ़ैन्स को शुक्रिया अदा किया।
वहीं सबसे इमोशनल ट्वीट वीरेंद्र सहवाग ने किया-नज़फ़गद के नवाब नाम से मशहूर सहवाग ने लिखा कि सचिन के साथ चलना जंगल में शेर के साथ चलने जैसा महसूस होता था।
बॉलीवुड के स्टार भी सचिन फ़िल्म से प्रभावित हुए हैं। शाहरुख़ ख़ान ने भी ट्विटर पर फ़िल्म के बारे में ट्वीट कर लिखा कि उन्हें हर हाल में ये फ़िल्म देखनी है।
फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इससे पिछले 30 महीनों से बनाया जा रहा है। फ़िल्म का आख़िरी शूट मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में फ़िल्माया गया जिसमें सचिन ख़ुद मौजूद थे।
सचिन फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के कुछ ही समय में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने पोस्टर को ट्वीट किया।
सचिन ने ख़ुद पोस्टर को ट्वीट कर अपने फ़ैन्स को जानकारी दी। सचिन ने सालों तक प्यार और समर्थन देने के लिए फ़ैन्स को शुक्रिया अदा किया।
Thank you for all the love and support over the years! Watch the #SRTteaseron14thApril at 1 PM on @SachinTheFilm pic.twitter.com/PEfD2LH3jX
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
Hoping to see you gain new heights in the new colors @imraina. All the best! https://t.co/VM5DfE0wxe
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
वहीं सबसे इमोशनल ट्वीट वीरेंद्र सहवाग ने किया-नज़फ़गद के नवाब नाम से मशहूर सहवाग ने लिखा कि सचिन के साथ चलना जंगल में शेर के साथ चलने जैसा महसूस होता था।
Walking in with @sachin_rt was like walking wth a lion in the forest. Watch #SRTteaseron14thApril 1PM @SachinTheFilm pic.twitter.com/HbkJwYw49Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 11, 2016
बॉलीवुड के स्टार भी सचिन फ़िल्म से प्रभावित हुए हैं। शाहरुख़ ख़ान ने भी ट्विटर पर फ़िल्म के बारे में ट्वीट कर लिखा कि उन्हें हर हाल में ये फ़िल्म देखनी है।
This one I have to watch. Show me NA soon my friend. https://t.co/DeIxqGGc4v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, सचिन पर फिल्म, पहला पोस्टर, टीजर, शाहरुख खान, सुरेश रैना, Sachin Tendulkar, Film On Sachin, First Poster, Virender Sehwag, Teaser, Shah Rrukh Khan, Suresh Raina, वीरेंद्र सहवाग