यह ख़बर 30 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने भुवनेश्वर कुमार

खास बातें

  • भारत के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पदार्पण मैच में पहली गेंद पर ही पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया। वह अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं।
चेन्नई:

भारत के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पदार्पण मैच में पहली गेंद पर ही पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया। वह अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं।

भुवनेश्वर ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी का आगाज किया और पहली गेंद पर हफीज को बोल्ड करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखाया। उनसे पहले भारत की तरफ से सदगोपन रमेश ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिंगापुर में निक्सन मैकलीन को अपने करियर की पहली गेंद पर आउट किया था।

रमेश का हालांकि यह 15वां वनडे मैच था, लेकिन उन्हें तब पहली बार गेंदबाजी का मौका मिला था। भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही बेंगलुरु में ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था और उन्होंने अपने पहले ओवर की छठी गेंद पर नासिर जमशेद को आउट किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह से टी-20 और वनडे दोनों प्रारूपों में अपने पहले ओवर में विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के शमिंडा इरांगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप- टेस्ट, वनडे और टी-20 में पहले ओवर में विकेट लेने का कारनामा किया है।