Afghanistan Team Viral Dance video on DJ Bravo Song: अफगानिस्तान ने गुलबदिन नायब के चार विकेट की मदद से टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए अपने क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय लिख डाला. पैट कमिंस (Pat Cummins) का लगातार दूसरी हैट्रिक लेने का कारनामा भी बेनूर हो गया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रन बनाये और जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की आस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप में मुंबई में मिली हार का बदलाव भी चुकता कर दिया. उस समय मैक्सवेल ने अफगानिस्तान से जीत छीन ली थी और एक बार फिर वह ऐसा ही करते दिख रहे थे लेकिन नायब ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
अफगानिस्तान में आतिशबाजी जीत के जश्न में नाचे खिलाड़ी
कई वीडियो में दिखाया गया कि ट्रैफिक ठप्प हो गया है. जहाँ तक नज़र जाती थी, लोग सड़कों पर थे. टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की पहली जीत का जश्न मनाते हुए लोगों ने लगभग हर सेकंड आसमान में जोरदार आतिशबाजी की. अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत से जारी एक अन्य वीडियो में लोग ऑस्ट्रेलिया पर जीत का बड़े उत्साह के साथ जश्न मना रहे थे.
Celebrations in Afghanistan. 🇦🇫
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
- A historic victory! pic.twitter.com/wHA1Xl9CgL
ड्रेसिंग रूम में ऐसे मना जश्न
ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान ने खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में राशिद खान और गुरबाज समेत कई खिलाड़ी झूमते हुए नज़र आ रहे हैं.
THE DRESSING ROOM CELEBRATION OF AFGHANISTAN. 🥶pic.twitter.com/rzVztmrUTp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
Dwayne Bravo 'Champion' celebrations in Afghanistan team bus. 🇦🇫 pic.twitter.com/PQEmnexV4f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
Celebrations in Afghanistan. 🇦🇫
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
- A historic victory! pic.twitter.com/wHA1Xl9CgL
इसके साथ ही अफगानिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप में मुंबई में मिली हार का बदलाव भी चुकता कर दिया. उस समय मैक्सवेल ने अफगानिस्तान से जीत छीन ली थी और एक बार फिर वह ऐसा ही करते दिख रहे थे लेकिन नायब ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. अफगानिस्तान के खिलाड़ी जीत के बाद खुशी से उछलते नजर आये और यही हाल उनके सहयोगी स्टाफ का भी था.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं