विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

श्रीसंत के लिए दुखी हूं, यह प्रतिभा की बर्बादी : सौरव गांगुली

श्रीसंत के लिए दुखी हूं, यह प्रतिभा की बर्बादी : सौरव गांगुली
श्रीसंत की फाइल तस्वीर
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए दुख जताया, जिन्हें आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई है।

सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट की कोचिंग समिति की बैठक के इतर कहा, अगर उसने ऐसा किया है, तो मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। मुझे उसके लिए दुख है, यह प्रतिभा की बर्बादी है। समिति के अध्यक्ष गांगुली ने आगामी 2013-14 घरेलू सत्र से पहले बंगाल की कमजोर बल्लेबाजी पर चिंता भी जताई।

उन्होंने कहा, बल्लेबाजी बंगाल के लिए बड़ी चिंता की बात है। टीम को नियमित कप्तान मनोज तिवारी की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। गांगुली ने कहा, मैंने कोच (अशोक मल्होत्रा) से इस संबंध में बात की है। खिलाड़ियों को स्थिति को समझना होगा और जिम्मेदारी लेनी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीसंत, श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सौरव गांगुली, Sreesanth, Life Ban On Sreesanth, IPL Spot Fixing, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com