विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

स्पॉट फिक्सिंग की ख़बरों से स्तब्ध और निराश हूं : सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली: भारत में चल रहे क्रिकेट विवाद और स्पॉट फिक्सिंग पर पहली बार अपनी राय रखते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि पिछले दो हफ्तों से जो भी ख़बरें आ रही हैं, वह स्तब्ध और निराश कर देने वाली हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि जब भी क्रिकेट किन्हीं गलत कारणों से ख़बरों में आता है तो उन्हें काफी दुख होता है।

देशभर में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में लगभग पूजे जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि अधिकारियों को निश्चित रूप से सभी गंभीर कदम उठाने चाहिए, ताकि मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके, और यह सुनिश्चित किया जा सके कि खेल की विश्वसनीयता लौट आए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में अपनी टीम मुंबई इंडियन्स की जीत के बाद आईपीएल से संन्यास की घोषणा करने वाले चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेटर के रूप में उन्होंने हमेशा सच्ची भावना से खेलना ही सीखा है।

मास्टर ब्लास्टर ने एक बयान में कहा है, "क्रिकेटरों के तौर पर हमें हमेशा सिखाया जाता है कि मैदान पर जाओ, पूरी ताकत से संघर्ष करो, अपना सर्वश्रेष्ठ दो, और सच्ची खेल भावना से खेलो... इस मुश्किल घड़ी में मैं प्रत्येक क्रिकेटर के साथ हूं, चाहे वह गली में खेलता हो, देशभर के किसी भी मैदान में खेलता हो, या किसी क्लब राज्य या देश के लिए खेलता हो, और यह भरोसा रखता हो कि अधिकारी इस मामले के तह तक जाने के लिए गंभीर कदम उठाएंगे..."

सचिन तेंदुलकर के अनुसार, करोड़ों प्रशंसकों द्वारा हम पर व्यक्त किया जाने वाला विश्वास हमेशा बना रहना चाहिए, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि भारतीय क्रिकेट के बारे में सुनने पर उन्हें खुशी के साथ-साथ फख्र महसूस होता रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, Sachin Tendulkar, Cricket, IPl, Spot-fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com