विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

INDvsSL: टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पंड्या की तारीफ में यह बोले श्रीलंका के महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि नाकामी के डर श्रीलंका टीम में गहरे तक समा गया है और इस कारण टीम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

INDvsSL: टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पंड्या की तारीफ में यह बोले श्रीलंका के महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने श्रीलंका टीम के कप्‍तान भी रह चुके हैं (फाइल फोटो)
पल्लेकेले: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि नाकामी के डर श्रीलंका टीम में गहरे तक समा गया है और इस कारण टीम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. जयवर्धने ने कहा कि श्रीलंका क्रिकट टीम असफलता के डर से बाहर नहीं निकल पा रही है और भारत ने मौजूदा श्रृंखला में हर क्षेत्र में उसे पछाड़ा है. यही नहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से करारी शिकस्त मिलने से पहले श्रीलंका,  जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से वनडे सीरीज 3-2 से हार गई थी. इस मौके पर जयवर्धने ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और टीम इंडिया के नए हरफनमौला हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की.पंड्या की तरीफ करते हुए महेला ने कहा, ‘वह कमाल की प्रतिभा है. टीम में ऐसा खिलाड़ी जो 130-140 की रफ्तार से गेंदबाजी के साथ अच्‍छी बल्लेबाजी भी कर सके, टीम को संतुलन देता है.

क्रिकइंफो को दिए इंटरव्‍यू में जयवर्धने ने कहा, ‘मुझे लगता है टीम का मनोबल अभी काफी नीचे है. असफलता का डर खिलाड़ियों पर हावी है. खिलाड़ियों में न तो आत्मविश्वास दिख रहा है न ही जीत की ललक. उन्हें इन समस्याओं से जल्द ही पार पाना होगा और इसका हल भी जल्द ही खोजना होगा.’ टेस्ट सीरीज में भारत से सूपड़ा साफ होने पर उन्होंने कहा कि श्रीलंका टीम हर विभाग में फिसड्डी रही. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन से खिलाड़ी काफी मायूस होंगे. टेस्ट क्रिकेट की एक नंबर की टीम को चुनौती देना उनके लिए काफी कठिन था. कुछ मौकों का फायदा उठाने में वे नाकाम रहे. पहली पारी की बल्लेबाजी के समय जब पिच अच्छा खेल रही थी तब भी वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकें. किसी भी मैच में कभी ऐसा नहीं लगा की वे 20 विकेट लेंगे.’

यह भी पढ़ें : संन्यास के बाद भी महेला जयवर्धने की हैं T20 लीग में मांग

भारतीय टीम को लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज  में जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान कोहली की जमकर तारीफ करते हुये जयवर्धने ने कहा, ‘वह काफी सक्रिय कप्तान है, काफी आक्रामक है. कप्तान के तौर पर उनके आंकडे शानदार हैं , हालांकि उन्होंने अभी ज्यादा मैच घरेलू मैदान पर खेला है लेकिन फिर भी आपको मैच जीतना होता है. उन्होंने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया है इसलिये दूसरे खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर उनका अनुसरण करते है. उनकी असली परीक्षा तब शुरू होगी जब वे भारत के बाहर खेलेंगे.’’

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर जीत के साथ जयवर्धने की विदाई

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक जयवर्धने ने कहा,‘भारत ने शानदार तरीके से खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया है जो जिम्मेदारी भी ले रहे है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों को टीम में जगह बनाने के लिये कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.’

वीडियो : पहले वनडे में टीम इंडिया ने दी श्रीलंका को शिकस्‍त


उन्होंने हार्दिक पंड्या की तरीफ करते हुए कहा, ‘वह कमाल की प्रतिभा है, खासकर छोटे प्रारूप में . टीम में ऐसा खिलाड़ी जो 130-140 की रफ्तार से गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके. वह टीम को संतुलन देता है. आप ने उसकी बल्लेबाजी भी देखी है. उनके पास बड़े मौके पर खेलने का जज्बा भी है . इससे टीम को विकल्प मिलते हैं. उनके आने से मैच में भारतीय टीम के पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को खिलाने का विकल्प मिलाता है जो टीम को संतुलित करता है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com